ममता ने जताई चुनाव परिणामों पर खुशी, कहा लोगों ने BJP के खिलाफ वोट दिया

टीएमसी ने कहा कि भाजपा नैतिक और राजनीतिक रूप से भी परास्त हुई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 जून 2024 (15:33 IST)
Mamata Banerjee happy: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने मंगलवार को मतगणना के अब तक आए रुझानों पर खुशी जताते हुए कहा कि नतीजे राज्य में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार की 'जनहितैषी नीतियों' में लोगों की आस्था और भाजपा के खिलाफ निर्णायक जनादेश को दर्शाते हैं।

ALSO READ: Lok Sabha Election Results Live Commentary: लोकसभा चुनाव परिणाम 2024, रुझानों में भाजपा को नुकसान, NDA को बहुमत
 
निर्वाचन आयोग के दोपहर 1 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य की 42 लोकसभा सीट में से 31 पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं, वहीं भाजपा उम्मीदवार 10 पर और कांग्रेस 1 पर आगे है। तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता शांतनु सेन ने कहा कि परिणाम राज्य में हमारी सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की 'जनहितैषी नीतियों' में लोगों की आस्था को दर्शाते हैं। जनता ने भाजपा के खिलाफ इस निर्णायक जनादेश से बंगाल विरोधी ताकतों को हरा दिया है। परिणाम से यह भी साबित हुआ है कि 'एग्जिट पोल' भाजपा समर्थक मीडिया का तमाशा थे।

ALSO READ: मतगणना को लेकर विपक्ष की चिंताओं पर बीजेपी की प्रतिक्रिया, चुनाव आयोग क्या बोला
 
पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा ने 18 और कांग्रेस ने 2 पर जीत दर्ज की थी। पश्चिम बंगाल में रुझान आने के बाद उत्साहित तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया और एक-दूसरे को 'हरा' गुलाल लगाया।
 
राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के प्रदर्शन को लेकर सेन ने कहा कि लोगों ने केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के अहंकार और कुशासन के खिलाफ मतदान किया है। उन्होंने कहा कि परिणाम दिखाते हैं कि भाजपा नैतिक रूप से और राजनीतिक रूप से भी परास्त हुई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

अगला लेख
More