Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Dakshin Bharat को लेकर BJP-TDP में सीटों पर बनी सहमति, NDA के साथ हुए सुपरस्‍टार पवन कल्याण

हमें फॉलो करें Dakshin Bharat को लेकर BJP-TDP में सीटों पर बनी सहमति, NDA के साथ हुए सुपरस्‍टार पवन कल्याण
, शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (18:46 IST)
Loksabha Elections 2024 : दक्षिण राज्यों में जीत के लिए बीजेपी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीडीपी (TDP) और भाजपा के बीच समझौता हो गया है। खबरों के मुताबिक सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप दे दिया गया है। सुपरस्‍टार पवन कल्‍याण की पार्टी को भी NDA में शामिल कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक BJP-TDP के बीच सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ था, जिसे अब सुलझा लिया गया है।
 
Loksabha Elections 2024 चुनावों में दक्षिण को विजय करने के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। चन्द्रबाबू की पार्टी पहले भी एनडीए का हिस्‍सा रह चुकी थी। तेलुगु देशम पार्टी केंद्र में भी एनडीए की भागीदार पार्टी की भूमिका निभा चुकी है। बाद में भाजपा और टीडीपी में दूरियां बढ़ गईं। 
भाजपा ने दक्षिण फिल्मों के सुपरस्‍टार और राजनीति में कदम रखने वाले पवन कल्‍याण की पार्टी के साथ भी चुनावी गठजोड़ किया है। आंध्रप्रदेश के साथ ही राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी पवन कल्‍याण की पार्टी जनसेना के साथ गठजोड़ किया गया है।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक गठजोड़ के लिए तय फॉर्मूले के तहत भाजपा आंध्रप्रदेश में लोकसभा की कुल 6 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारेगी, वहीं विधानसभा की 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
 
दूसरी ओर चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगुदेशम पार्टी लोकसभा की 16 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारेगी जबकि 3 सीटें जनसेना के खाते में गई है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ससुर की विरासत को आगे बढ़ाएंगी डिंपल यादव, मैनपुरी सीट पर 28 साल से है सपा का कब्जा