Lok Sabha Elections LIVE: बंगाल की वोटिंग पर बोले विजयवर्गीय, मुस्लिम मोदीजी को वोट दे रहे हैं

11 बजे तक किस राज्य में कितनी हुई वोटिंग?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 13 मई 2024 (12:05 IST)
Lok Sabha Elections : देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीट पर आज वोटिंग जारी है।

चौथे चरण में 10 राज्यों समेत केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान जारी है। अखिलेश, ओवैसी और महुआ मोइत्रा समेत इन दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। इस बीच चुनाव आयोग के मुताबिक 11 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 32.78% वोटिंग हुई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 32.38%, झारखंड में 27.40 प्रतिशत, यूपी में 27.12 प्रतिशत, तेलंगाना में 24.31 प्रतिशत, ओडिशा में 23.28 प्रतिशत, आंध्र में 23.10 प्रतिशत, बिहार में 22.54 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 17.51 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 14.94 प्रतिशत वोटिंग हुई।

बंगाल की वोटिंग पर क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, वोटिंग प्रतिशत सुबह कम रही। लेकिन दोपहर तक यह बढ़ जाएगी। मुस्लिम भी मोदी जी को वोट कर रहे हैं। उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कांग्रेस ने लोगों से कहा कि नोटा में वोट दीजिए। लेकिन लोग स्मार्ट हो गए, वे हमें वोट करेंगे। जहां सबसे ज्यादा वोटिंग होगी, वहां हम पोलिंग स्टाफ को सम्मानित करेंगे।

सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत 
- तेलंगाना में सुबह नौ बजे तक 9.51 प्रतिशत मतदान
- यूपी में 12 प्रतिशत वोटिंग 
- बिहार में 10.18 प्रतिशत वोटिंग
- पश्चिम बंगाल में 15. 24 प्रतिशत वोटिंग 
- झारखंड में 11. 78 प्रतिशत वोटिंग 
- महाराष्ट्र में 6. 45 प्रतिशत वोटिंग 
- ओडिशा में 9. 23 प्रतिशत मतदान 
- मध्यप्रदेश में 14. 97 प्रतिशत मतदान 

सुरेश खन्ना, माधवी लता, अल्लू अर्जुन और जूनियर NTR ने डाला वोट

जगन मोहन रेड्डी ने दिया वोट: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा, "यदि आपने शासन देखा है और यदि आपको लगता है कि इस सरकार से आपको लाभ हुआ है तो उस शासन के लिए वोट दें जो आपको उज्जवल भविष्य की ओर ले जाए।"

त्रिकोणीय मुकाबला: आंध्र प्रदेश में 13 मई को सभी 25 लोकसभा सीट पर और सभी 175 विधानसभा सीट पर भी चुनाव हो रहा है। राज्य में वाईएसआरसी, कांग्रेस नीत ‘इंडिया' गठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है

हैट्रिक बनाने की जुगत में: केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से हैट्रिक बनाने की जुगत में हैं। तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा भी पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर संसद पहुंचने के प्रयास में लगी हुई हैं। उन्हें प्रश्न पूछने के बदले नकदी लेने के मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।

लोकसभा सीटों के लिए कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में 8.73 महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक पात्र मतदाताओं के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से दोबारा चुनाव लड़ रहे: अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता एस एस अहलूवालिया से है। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष और तृणमूल कांग्रेस के कीर्ति आजाद बर्धमान-दुर्गापुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक अब तक 543 में से 283 सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है। तेलंगाना की 17, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की आठ एवं जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट (श्रीनगर) पर मतदान हो रहा है।

लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में पिछले तीन चरणों में कम मतदान का एक कारण लू की स्थिति है।

मोहन यादव ने मतदान किया: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को परिवार सहित उज्जैन के फ्रीगंज में श्री नारूमल गगनदास, सिन्धी अलखधाम धर्मशाला स्थित बूथ क्रमांक 60 में मतदान किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर आज प्रदेश के देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा के सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें, जिससे शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके। आपका एक वोट ही लोकतंत्र की गहरी जड़ों को सशक्त बना सकता है और देश को उज्ज्वल भविष्य दे सकता है।  वहीं, मतदान के पहले मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पिताजी का आशीर्वाद लेकर परिवार सहित मंदिर में पूजन-अर्चन किया।
Edited By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

अगला लेख
More