गजब की एक्शनबाज हैं माधवी लता, भाजपा उम्मीदवार का यह करतब भी देख लीजिए (वीडियो)

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (16:12 IST)
Madhavi Lata BJP candidate from Hyderabad: हैदराबाद सीट पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार के रूप में सुर्खियां बटोर रहीं माधवी लता गजब की एक्शनबाज हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पतंगबाजी का एक्शन करते दिख रही हैं। हालांकि उनका यह एक्शन पूरी तरह चुनावी है। 
<

महोदया एक ट्रेंड नृत्यांगना हैं। पहले मस्जिद पर तीर चलाने की भंगिमा दिखाई, माफ़ी माँगी। फिर ओवैसी के चुनाव चिह्न पतंग को काटने की यह अद्भुत भंगिमा।नृत्य और अभिनय में अधिक चांस मिलना चाहिये था। pic.twitter.com/FIB8HYQ9ei

— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) April 27, 2024 >
दरअसल, ओवैसी की पार्टी का चुनाव चिह्न 'पतंग' है। वायरल  वीडियो में माधवी पतंग उड़ाने और उसको काटने का एक्शन करते हुए दिख रही हैं। इसके माध्यम से वे लोगों का यह संदेश देने का प्रयास कर रही हैं कि वे ओवैसी को चुनाव में हरा देंगी। पिछली बार माधवी लता मस्जिद की ओर तीर चलाने की मुद्रा के कारण विवाद में घिर गई थीं। 
 
ट्रेंड नृत्यांगना : अशोक कुमार पांडे ने माधवी का वीडियो ट्‍वीट कर कहा कि महोदया एक ट्रेंड नृत्यांगना हैं। पहले मस्जिद पर तीर चलाने की भंगिमा दिखाई, माफी मांगी। फिर ओवैसी के चुनाव चिह्न पतंग को काटने की यह अद्भुत भंगिमा। नृत्य और अभिनय में अधिक चांस मिलना चाहिए थे। 
इस वीडियो के जवाब में एक्स पर लोगों ने काफी मजेदार पोस्ट किए। कुमार हर्ष साहू ने लिखा- महोदया माफ़ी वीर हैं हर बार गलती करके बेशर्मी के साथ माफ़ी मांग लेती हैं। अनुराधा पटेल ने लिखा- काश इनकी जमानत जब्त हो जाती।
 
कैसा है हैदराबाद सीट का मिजाज : हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी लगातार 5 बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं।  2019 के लोकसभा चुनाव में ओवैसी 2 लाख 82 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते थे। इस संसदीय सीट के अंतर्गत 7 विधानसभा सीटें आती हैं।
2014 का चुनाव ओवैसी ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीता था। इनमें 6 पर एआईएमआईएम के विधायक हैं, जबकि एकमात्र घोषामहल सीट पर भाजपा के टी. राजा सिंह विधायक हैं। ऐसे में इस बार भी पलड़ा ओवैसी का ही भारी लग रहा है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More