चुनाव में 121 निरक्षर उम्मीदवारों ने आजमाया भाग्य, वोटर्स ने सभी को नकारा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 6 जून 2024 (15:48 IST)
Election Results 2024 : एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के एक विश्लेषण से पता चला है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 121 निरक्षर उम्मीदवार खड़े हुए थे। वोटर्स ने सभी को सिरे से नकार दिया और इनमें से एक भी चुनाव नहीं जीत सका। ALSO READ: ADR की रिपोर्ट से खुलासा, 46 प्रतिशत सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले
 
चुनाव विश्लेषण करने वाली इस संस्था के अनुसार इस लोकसभा चुनाव में लगभग 105 विजयी उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 420 नवनिर्वाचित सदस्यों ने स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री होने की घोषणा की है।
 
एडीआर ने कहा कि 17 नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य डिप्लोमा धारक हैं और 1 ही सदस्य केवल साक्षर हैं। 2 विजयी प्रत्याशियों की शिक्षा 5वीं कक्षा तक रही, वहीं 4 नवनिर्वाचित सदस्यों ने 8वीं तक पढ़ाई की है। 34 ऐसे विजयी उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में घोषणा की थी कि वे 10वीं कक्षा तक पढ़े हैं और 65 ऐसे नवनिर्वाचित सदस्य 12वीं तक की पढ़ाई कर चुके हैं।
 
पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के मुताबिक पहली लोकसभा से लेकर 11वीं लोकसभा (1996-98) तक स्नातक डिग्री रखने वाले सांसदों का अनुपात लगातार बढ़ता रहा है। विश्लेषण से पता चलता है कि नई लोकसभा में 5 प्रतिशत सांसदों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है जिनमें 3 महिलाएं हैं। ALSO READ: बदली बदली सी दिखेगी संसद, पहली बार लोकतंत्र के मंदिर पहुंचेंगे 280 सांसद
 
पीआरएस के एक अन्य विश्लेषण के अनुसार इस चुनाव में निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचने वाले 543 सांसदों में से सबसे अधिक सदस्यों ने कृषि और समाजसेवा को अपना पेशा बताया है। 18वीं लोकसभा के लगभग 7 प्रतिशत सदस्य वकील हैं और 4 प्रतिशत चिकित्सा पेशे से जुड़े हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More