लोकसभा चुनाव में मोदी-शाह के साथ योगी व शिवराज की रैली और रोड शो की डिमांड

विकास सिंह
गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (15:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार अब अपने चरम पर पहुंच गया है। पहले चरण में प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर वोटिंग होगी। प्रदेश में लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार इस बार अपने राष्ट्रीय स्टार प्रचारकों की सबसे अधिक डिमांड कर रहे है। इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की डिमांड सबसे अधिक है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी रैलियों की डिमांड भाजपा प्रत्याशी सबसे अधिक कर रहे है।  

ALSO READ: छिंदवाड़ा के रण में कमलनाथ की बहू प्रियानाथ का इमोशनल दांव, अग्निपरीक्षा के समय अपनों ने दिया धोखा
मोदी की सभा और रोड शो की डिमांड-मोदी के चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरी भाजपा के उम्मीदवार सबसे अधिक अपने लोकसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की रैली और रोड शो की डिमांड कर रहे है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अब तक पीएम मोदी की जबलपुर, बालाघाट, होशंगाबाद में चुनावी रैलियां और रोड हो चुके है। वहीं पीएम  मोदी आने वाले समय में दमोह, सागर, मुरैना, ग्वालियर के साथ भोपाल में चुनावी सभा के साथ-साथ रोड करेंगे। पीएम मोदी 19 अप्रैल को दमोह, 24 अप्रैल को सागर, 25 अप्रैल को मुरैना के साथ ग्वालियर में रोड शो कर सकते है। इसके साथ पीएम मोदी चौथे चरण के चुनाव से पहले प्रदेश के मालवा-निमाड क्षेत्र में आदिवासी क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर सकते है।

संगठन पर शाह का फोकस- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली और रोड शो की डिमांड भी उम्मीदवारों की तरफ पार्टी कार्यालय को भेज गई है। पहले चरण के आखिरी दौर में चुनाव प्रचार में गृहमंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा में रोड शो कर पार्टी के पक्ष में महौला बनाने की पूरी कोशिश की। इसके साथ अमित शाह ने मंडला लोकसभा सीट के साथ खुजराहो लोकसभा सीट के कटनी में चुनावी रैली को संबोधित कर चुके है। वहीं अब प्रदेश के दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में केंद्रीय गृहमंत्री ग्वालियर-चंबल की लोकसभा सीटों पर बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करने के साथ चुनावी सभा कर सकते है।

UP से सटे इलाकों में हिंदुत्व के चेहरे योगी की डिमांड-हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही अब तक प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार से दूर रहे हो लेकिन उनकी रैली की भी उम्मीदवारों की तरफ से डिमांड की गई है। मध्यप्रदेश के बुंदलेखड़ और ग्वालियर-चंबल की ऐसी लोकसभा सीटें जो उत्तर प्रदेश से सटी हुई है वहां पर भाजपा उम्मीदवारों ने योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली की डिमांड की है। ग्वालियर और भिंड लोकसभा सीट के साथ राजगढ़ सीट पर भी भाजपा उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली की डिमांड की है। हलांकि योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी रैली कर रहे है, ऐसे में उनके मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में एक या दो चुनावी रैली करने की ही संभावना है।

ALSO READ: ग्वालियर और मुरैना में उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस नेताओं में गुटबाजी, आमने-सामने उमंग सिंघार और जीतू पटवारी
महिला वोटर्स को रिझाएगी स्मृति ईरानी- भाजपा की महिला चेहरा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की भी चुनावी रैली की डिमांड मध्यप्रदेश मे है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नामांकन में खजुराहो पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया था। वही अब प्रदेश के दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव में स्मृति ईरानी राजगढ़ और भोपाल लोकसभा सीट पर चुनावी रैली कर सकती है।

वोटर्स के ध्रुवीकरण के लिए हिमंत बिस्व सरमा की डिमांड- अपने बयानों के अक्सर चर्चा में रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की भी चुनावी रैलियों की डिमांड उम्मीदवारों की तरफ से की गई है। भोपाल और राजगढ़ के साथ मालवा-निमाड़ के लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की चुनावी रैलियों की डिमांड की है। भाजपा नेतृत्व हिमंत बिस्व सरमा की चुनावी रैलियां ऐसी सीटों पर कराना चाहता है जहां वोटरों का ध्रुवीकरण हो सके।   
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More