Lok Sabha Election 2024: माकपा ने की केरल की 15 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

केरल में लोकसभा की 20 सीटें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (22:12 IST)
Lok Sabha Election 2024: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) ने मंगलवार को केरल की 15 लोकसभा (Lok Sabha) सीट के लिए उम्मीदवारों की तिरुवनंतपुरम में घोषणा की जिनमें राज्य की पूर्व मंत्री के.के. शैलजा और टी.एम. थॉमस आइजैक के नाम भी शामिल हैं। इसके गठबंधन सहयोगियों- भाकपा और केरल कांग्रेस (एम) (Congress (M) ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

ALSO READ: BJP को लोकसभा चुनाव में मिलेगी बड़ी जीत, लेकिन नहीं चलेगा मोदी मैजिक, वरिष्ठ भाजपा नेता का दावा
 
उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की : माकपा के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। माकपा ने देवस्वओम मंत्री के. राधाकृष्णन सहित अपने 4 मौजूदा विधायकों को प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता थॉमस आइजैक और शैलजा भी आगामी आम चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं।

ALSO READ: CAA के लिए जल्द अधिसूचना, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला
 
2 मौजूदा सांसदों को भी टिकट मिला : पार्टी ने आइजैक को पत्तनमथिट्टा जबकि शैलजा को वडाकरा सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। अभिनेता से विधायक बने एम. मुकेश को कोल्लम सीट और विधायक वी. जॉय को आटिंगल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए चुना गया है। इसके अतिरिक्त, 2 मौजूदा सांसदों- ए.एम. आरिफ (लोकसभा) और ई. करीम (राज्यसभा) को भी उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया गया है।

ALSO READ: लोकसभा चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी ही पार्टी में मिली चुनौती
 
केरल में लोकसभा की 20 सीटें : मौजूदा सांसद आरिफ अलप्पुझा सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे जबकि राज्यसभा सदस्य करीम कोझिकोड से मैदान में उतरेंगे। केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं। भाकपा ने केरल की 4 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इनमें से वायनाड सीट से पार्टी ने वरिष्ठ नेता एनी राजा को उतारने का फैसला किया है, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल सांसद हैं। माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे ने 2019 के आम चुनावों में सिर्फ 1 सीट जीती थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

अगला लेख
More