लोकसभा चुनाव में मोदी के 400 पार के नारे को भाजपा की यूथ ब्रिगेड करेगी पूरा, नए चेहरों पर पार्टी ने लगाया दांव

विकास सिंह
मंगलवार, 19 मार्च 2024 (13:33 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अब तक 543 लोकसभा सीटों में से 267 सीटें पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। पार्टी ने पहली सूची में 195 और दूसरी सूची में 72 नामों का एलान किया है। लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में उतरी भाजपा ने अब तक नए चेहरों पर अधिक भरोसा जताया है। भाजपा ने अब तक जारी प्रत्याशियों की सूची में 21 फीसदी से अधिक नए चेहरों पर दांव लगाया है। हलांकि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पार्टी ने अब तक जिन 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है, वहां पर सभी पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है।

मध्यप्रदेश में 14 सीटों पर चेहरे बदले-लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले भाजपा ने मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया  है। पार्टी ने अपने मौजूदा 15 सांसदों को दोबारा से उम्मीदवार बनाया है, वहीं 13 सांसदों का टिकट काट दिया है। पार्टी ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट के साथ छिंदवाड़ा में भी नए चेहरे को मैदान में उतारा है।

छत्तीसगढ़ में 9 सांसदों के टिकट काटे-भाजपा ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मात्र 2 उम्मीदवारों को फिर से मौका दिया है, वहीं 9 सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतारा है।

दिल्ली में 7 में से 6 सीटों पर नए चेहरे-भाजपा ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है। पार्टी ने भोजपुरी गायक और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को ही फिर से टिकट दिया है। वहीं पार्टी ने बड़े चेहरों में उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद और गायक हंसराज हंस और पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर का टिकट काट दिया है।

दिल्ली की सभी सीटों की बात करें तो पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, साउथ दिल्ली से रामवीर सिंह बिधुड़ी, पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सेहरावत और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

कर्नाटक में 10 सांसदों के टिकट काटे-कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने अब तक 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने कर्नाटक में 10 मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है और उनकी जगह पर नए चेहरे उतारे हैं।

महाराष्ट्र की कुल 48 में से 20 सीट पर कैंडिडेट उतारे हैं, जिनमें से छह मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है और 7 नए चेहरे मैदान में उतारे हैं. इसके अलावा गुजरात की 26 में से बीजेपी ने 22 सीट पर भी अभी तक कैंडिडेट घोषित किए हैं और 4 सीट अभी बाकी है

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 11 पर भाजपा ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें दो सांसदों का टिकट कट गया है और इन सीटों पर नए चेहरों को टिकट मिला है, जबकि नौ सांसदों को फिर मौका दिया गया है।इसी तरह अरुणाचल प्रदेश की दोनों सीटों कैंडिडेट घोषित किए हैं और दोनों सीट पर नए चेहरे उतारे हैं। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश के तहत आने वाली अंडमान निकोबर, दमनद्वीप और दादर नगर हवेली की एक-एक सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में सांसदों को फिर मौका- भाजपा जहां लोकसभा चुनाव के लिए अन्य राज्यों में  बड़े पैमाने पर मौजूदा सांसदों के टिकट काटे है। वहीं देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पार्टी ने अब तक 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है जिसमें अब तक किसी भी मौजूदा सांसद का टिकट नहीं काटा है। बताया जा रहा है कि पार्टी अपनी अगली सूची में कई वर्तमान सांसदों के टिकट काट सकती है।
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More