ममता बनर्जी पर टिप्पणी से मुश्किल में दिलीप घोष, नड्डा के स्पष्‍टीकरण मांगने पर क्या बोले?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 27 मार्च 2024 (11:46 IST)
Dilip Ghosh news in hindi : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी करना भाजपा नेता दिलीप घोष को काफी महंगा पड़ता नजर आ रहा है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने भी इस मामले में नोटिस जारी कर उनसे स्पष्‍टीकरण मांगा है। हालांकि घोष का कहना है कि मैं पत्र से पार्टी को स्पष्‍टीकरण दूंगा।

ALSO READ: कंगना पर सुप्रिया श्रीनेत की अभद्र टिप्पणी को लेकर क्या बोली BJP
भाजपा के राष्‍ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने घोष को नोटिस जारी करते हुए कहा कि आपका वक्तव्य अशोभनीय एवं असंसदीय है। पार्टी ऐसे वक्तव्य की निंदा करती है। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार आप शीघ्र से शीघ्र इस संबंध में स्पष्‍टीकरण दें।
 
 
भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, यह मेरा राजनीतिक बयान था, लेकिन मैं प्रश्न करूंगा कि आपके (TMC) के नेता हमारे नेता सुवेंदू अधिकारी और उनके पिता को लेकर कई अपशब्द का प्रयोग कर चुके हैं, क्या उनका कोई मान-सम्मान नहीं है?, टीएमसी ने तब कोई आपत्ति नहीं जताई?
 
उल्लेखनीय है कि दिलीप घोष ने कहा था कि ममता बनर्जी जब गोवा जाती है तो खुद को गोवा की बेटी बताती है। जब वह त्रिपुरा जाती है तो वो कहती हैं कि त्रिपुरा की बेटी हैं। वे पहले अपने पिता की पहचान करें। बयान पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भी कड़ी आपत्ति जताई है।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

अगला लेख
More