अमित शाह के बाद अब योगी की ममता को चुनौती, याचना नहीं अब रण होगा

Webdunia
बुधवार, 15 मई 2019 (16:03 IST)
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और भाजपा आमने सामने हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अमित शाह ने ममता के खिलाफ शंख फूंक दिया है। उल्लेखनीय है कि अमित शाह के कोलकाता रोड शो के दौरान काफी हिंसा हुई थी। भाजपा और तृणमूल एक दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया था। 
 
योगी आदित्यनाथ ने ट्‍वीट कर कहा कि बंगाल! सबसे पहले जय श्रीराम से आप सबका अभिवादन! आज आपके बीच रहूंगा। तानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूं। याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा! जय हो!
 
इस बीच, बंगाल पहुंचे योगी ने ममता की तुलना आईएसआईएस सरगना बगदादी से कर दी। योगी ने ट्‍वीट कर कहा कि बगदादी से प्रभावित होकर 'बगदीदी' बनने का आपका (ममता बनर्जी) सपना भारत मां के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे। योगी ने कहा कि भाजपा से भयभीत ममता बंगाल में सभाओं के मंच तोड़कर, मजदूरों को पीटकर, रैलियां रद्द करवाकर बंगाल को क्या बनाना चाहती हैं?
 
एक अन्य ट्‍वीट में योगी ने कहा कि माना तुमने लिखा वीरता का नूतन इतिहास, भारत की गरिमा ने बढ़ छू लिया उच्च आकाश।
 
बंग-भूमि का कण-कण तुमको सदा करेगा याद। किन्तु ध्येय-पथ से न डिगा दे तुमको विजयोन्माद। महावीर जी की पंक्तियों से मैं बंगाल में भाजपा के लाखों लोकतंत्र के पहरेदारों से लोकतंत्र की रक्षा की अपील करता हूं।  
 
इससे पहले हावड़ा में रैली की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद योगी बंगाल पहुंच गए। यहां बारासात में उन्होंने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में मंगलवार को जो बवाल हुआ, उसने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की एक्सपायरी डेट लिख दी है। 
 
एक वीडियो में योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की अराजकता यह प्रदर्शित करती है कि चुनाव आयोग को यह सब बातें देखनी चाहिए। भाजपा के रोड शो पर इस बर्बरतापूर्ण हमले के बारे में पहले से ही जो चीजें चल रही होंगी चुनाव आयोग के संज्ञान में जरूर रहा होगा। यह सत्ता प्रायोजित गुंडागर्दी है, सत्ता प्रायोजित अराजकता है। उन्होंने राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करन की अपील की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

गृहमंत्री अमित शाह ने बताई नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन

Bengal Flood : ममता बनर्जी ने बाढ़ को बताया साजिश, PM मोदी को लिखा पत्र, दी यह चेतावनी

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

Share Market : Sensex पहली बार 84 हजार के पार, Nifty भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

अगला लेख
More