प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को ग्वालियर से लड़ाने की मांग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भेजा प्रस्ताव

विकास सिंह
सोमवार, 25 मार्च 2019 (11:16 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर ‘महारानी’ प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के चुनाव लड़ने की अटकलें फिर तेज हो गई है।
 
सूबे में कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद एक बार फिर ग्वालियर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए एक प्रस्ताव पास कर पार्टी हाईकमान को भेजा है।
ग्वालियर कांग्रेस दफ्तर में हुई बैठक में कमलनाथ सरकार के तीन मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर, लाखन सिंह, इमरती देवी के साथ विधायक मुन्नालाल गोयल और प्रवीण पाठक भी मौजूद थे।
 
बैठक के बाद सिंधिया खेमे के माने जाने वाले मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि ग्वालियर की जनता चाहती है कि यहां से महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया चुनाव लड़ें।
 
खास बात यह है कि स्थानीय कांग्रेस कमेटी ने प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को चुनाव लड़ाने की मांग उस वक्त की है जब कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन अंतिम चरण में है।
 
ऐसे में सिंधिया समर्थक अब खुलकर सामने आ गए हैं। समर्थकों की मांग है कि महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी और महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ग्वालियर से लोकसभा चुनाव लड़ें।
 
बैठक में दिखी गुटबाजी : कांग्रेस की इस बैठक में गुटबाजी देखने को भी मिली। बैठक में टिकट के दावेदार और दो बार ग्वालियर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके अशोक सिंह नहीं शामिल हुए। अशोक सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का समर्थक और सिंधिया का विरोधी माना जाता है। इसके साथ ही बैठक में दिग्विजय सिंह कई और समर्थकों को नहीं बुलाया गया।
 
तोमर के सीट बदलने से बदले समीकरण : ग्वालियर सीट से वर्तमान बीजेपी सांसद और कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सीट बदलकर मुरैना से लड़ने के बाद ग्वालियर के सियासी समीकरण बदल गए हैं। बीजेपी में अब ग्वालियर लोकसभा सीट से कई दावेदार खुलकर सामने आ गए हैं। महापौर विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का नाम सबसे आगे है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More