लोकसभा चुनाव 2019 में भी दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं नरेंद्र मोदी, भाजपा को होगा यह बड़ा फायदा

नृपेंद्र गुप्ता
सोमवार, 21 जनवरी 2019 (08:16 IST)
भाजपा 2014 की तरह ही 2019 के लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाते हुए एक बार फिर सत्ता का स्वाद चखना चाहती है। ऐसे में वह इस बार भी मोदी मैजिक के सहारे ही चुनाव मैदान में उतर सकती है।
 
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के दूसरे नंबर के स्टार प्रचारक होंगे। पार्टी इस समय चुनाव की रणनीति तैयार करने में लगी है।
 
पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के साथ ही वड़ोदरा से भी चुनाव लड़ा था। भाजपा ने न केवल यह दो सीटें भारी बहुमत के साथ जीतीं बल्कि इस चुनाव में यूपी और गुजरात के साथ ही सभी हिन्दीभाषी राज्यों में विपक्ष को बैकफुट पर धकेल दिया। 
 
उत्तरप्रदेश में भाजपा ने 80 में से 71 सीटें जीत ली जबकि गुजरात में वह सभी 26 सीटें जीतने में सफल रही। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में भी कांग्रेस एक-दो सीटों के लिए भी तरस गई। इस चुनाव में भाजपा के आक्रामक प्रचार के साथ ही मोदी के दो स्‍थानों से चुनाव लड़ने के फैसले ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी। 
 
मोदी ने बाद में वड़ोदरा से इस्तीफा दे दिया और वाराणसी से सांसद बने रहे। उन्होंने यहां विकास की गंगा बहाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बहरहाल भाजपा ने बाद में यहां से सपा को सत्ता से बेदखल कर योगी आदित्यनाथ को हाथों में राज्य की कमान सौंप दी। दूसरी ओर वड़ोदरा सीट छोड़ने के बाद भाजपा को अपने ही गढ़ माने जाने वाले गुजरात में जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा।
 
अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या मोदी इस चुनाव में भी दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? एक ओर यह दावा किया जा रहा है कि मोदी फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। वह इस सीट पर चुनाव लड़कर महागठबंधन का बेहतर ढंग से मुकाबला कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर यह भी दावा किया जा रहा है कि वह ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक प्रदीप पुरोहित ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री की पुरी सीट से चुनाव लड़ने की 90 प्रतिशत संभावना है। इससे मोदी बंगाल में ममता बनर्जी का सामना कर सकते हैं।
 
बहरहाल एक संभावना यह भी है कि इन दोनों ही सीटों से चुनाव लड़ लें। इससे भाजपा को ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश जैसे नेताओं का असर कम करने में मदद मिलेगी साथ ही पार्टी ज्यादा मजबूती से चुनाव भी लड़ सकेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More