सिद्धू ने पूछा- जीएसटी और नोटबंदी को चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बनाते मोदी?

Webdunia
शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (17:16 IST)
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कांग्रेस नेता नवजोतसिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए शनिवार को कहा कि वह नोटबंदी तथा वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते रहे हैं, इसलिए इन दोनों को उन्हें अपना चुनावी मुद्दा बनाना चाहिए।
 
सिद्धू ने कांग्रेस मुख्यालय में कहा कि मोदी और भाजपा ने नोटबंदी के फैसले को असाधारण निर्णय बताया था। इसी तरह जीएसटी को लागू करने के लिए आधी रात को संसद बुलाई गई, लेकिन मोदी सरकार के यह दोनों फैसले देश की जनता के लिए नुकसानदायक साबित हुए हैं। उनका कहना था कि यदि ये दोनों फैसले भाजपा सरकार की उपलब्धियां थीं तो इन्हें चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला मोदी का था और इसीलिए शायद इस घोषणा के आधे घंटे बाद तक वित्तमंत्री को इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने सवाल किया कि जब देश के वित्तमंत्री को नोटबंदी जैसे बड़े फैसले के बारे में जानकारी नहीं थी तो अगली सुबह के अखबारों में ऑनलाइन भुगतान करने वाली कंपनी पेटीएम के साथ प्रधानमंत्री का विज्ञापन कैसे छप गया।
 
कांग्रेस नेता ने निजी कंपनियों के विज्ञापन के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर छपने को अभूतपूर्व तथा पद की गरिमा के खिलाफ बताया और कहा कि इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री की तस्वीर किसी निजी कंपनी के विज्ञापन के साथ नहीं छपी है। उन्होंने कहा कि पेटीएम के बाद जियो मोबाइल के विज्ञापन में मोदी की तस्वीर छापी गई। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में गिरा तापमान, तमिलनाडु में चक्रवात की चेतावनी

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

अगला लेख
More