Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चुनावी जनसभा में बोले मोदी- 'न मैं गिरा, न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे'

हमें फॉलो करें चुनावी जनसभा में बोले मोदी- 'न मैं गिरा, न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे'
, शनिवार, 4 मई 2019 (17:59 IST)
प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर उनकी छवि खराब करने को आरोप लगाते हुए कहा- 'न मैं गिरा, न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।'
 
मोदी ने जीआईसी ग्राउंड पर शनिवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नामदार ने मेरी छवि खराब करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि 'न मैं गिरा न, मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे'। नामदार के पिता का जीवन भ्रष्टाचारी नंबर-1 के रूप में समाप्त हुआ। ये लोग देश में अस्थिर और मजबूर सरकार बनाना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि नामदार सुन लो, यह मोदी सोने की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ। यह मोदी राजपरिवार में पैदा नहीं हुआ। यह मोदी भारत मां की धूल फांककर बड़ा हुआ है। यह मोदी 5 दशक तक बिना रुके, बिना थके एकनिष्ठ, एक लक्ष्य सिर पर सिर्फ भारतमाता के लिए जिया और तपा है।
 
उन्होंने कहा कि 5 मिनट के इंटरव्यू से 5 दशक की मोदी की तपस्या को तुम धूल में नहीं मिला सकते। आपके पिताजी को आपके रागदरबारियों ने 'मिस्टर क्लीन' बना दिया था। लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर-1 के जैसे उनका जीवन समाप्त हो गया। यह देश गलतियां माफ करता है, लेकिन धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।
 
मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने बहनजी को धोखे में रखा और गठबंधन कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती का फायदा उठा लिया। यह बात उन्हें भी समझ नहीं आ रही। यह वंशवादी लोग ऐसे हैं जिनका झूठ कभी न कभी सामने आ ही जाता है। इसके लिए सबूत खोजने की जरूरत नहीं पड़ती।
 
उन्होंने कहा कि जो पार्टी पहले चरण के मतदान से खुद को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बता रही है, वो मानने लगी है कि हम उत्तरप्रदेश में सिर्फ वोट काटने के लिए लड़ रहे हैं। हम वोटकटवा हैं। कांग्रेस का कितना पतन हो चुका है, यह इसका जीता-जागता सबूत है। वोट काटना, देश तोड़ना, कैबिनेट का अध्यादेश फाड़ना यही कांग्रेस है।
 
मोदी ने कहा कि 4 चरणों के मतदान में उत्तरप्रदेश की जनता ने तय कर दिया है कि नतीजे क्या आने वाले हैं? उत्तरप्रदेश की जनता को मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद। उत्तरप्रदेश का जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है। आपका यह प्यार व यह आशीर्वाद मुझे गद्-गद् कर देता है। मैं आपका हृदय से आभारी हूं। सपा ने बहनजी को ऐसा धोखा दिया है, जो उन्हें समझ में नहीं आ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि कल तक कांग्रेस के नामदार कहते थे कि वे मोदी के प्रभाव डरते हैं। अब वे खुलकर कहने लगे हैं कि वो मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक कि मोदी की मेहनत, ईमानदारी और भारत भक्ति पर दाग नहीं लगा सकते। उत्तरप्रदेश के साथियों को अब समझ आ रहा होगा कि पिछले 3 सालों से जो झूठ पर झूठ बोला जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि रोज मोदी पर कीचड़ उछाला जाता है, उसका मकसद क्या है? यह उन्होंने खुद इंटरव्यू में स्वीकार कर लिया। उन्होंने एक झूठ का पुलिंदा बना दिया और राफेल नाम दिया। उन्होंने अपने सारे दरबारियों, पूरे इकोसिस्टम को इसी काम में लगाया है। कल ही नामदार ने फिर स्वीकार किया है कि मोदी के खिलाफ पूरे अभियान का लक्ष्य सिर्फ एक ही है और वो है- मोदी की छवि खराब करना।
 
मोदी ने कहा कि महामिलावटी पंजा देश के लिए खतरनाक है। जब-जब सत्ता में आया है, देश को नुकसान
भुगतना पड़ा है। महामिलावटी पंजे में पहला भ्रष्टाचार, दूसरा अस्थिरता, तीसरा जातिवाद, चौथा वंशवाद तथा 5वां कुशासन शामिल है।
 
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार किसानों की जमीन पर ट्रस्ट के नाम पर कब्जा करते हैं और फिर उसको हड़प लेते हैं। किसानों से जमीन लेते हैं फैक्टरी के नाम पर और फिर उस पर अपने लिए नोटों की खेती करते हैं। अमेठी में तो यही हुआ था। बसपा वालों ने तो ताजमहल तक का सौदा कर दिया और वहीं सपा वालों ने तो नल की टोंटियों तक को भी नहीं छोड़ा।
 
उन्होंने कहा कि सपा ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती का तो फायदा उठा लिया। अब बहनजी को समझ आ गया है कि सपा और कांग्रेस ने बहुत बड़ा खेल खेला है। अब बहनजी खुलेआम कांग्रेस और नामदार की आलोचना करती हैं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश के लोगों को मजबूत भारत के लिए व मजबूत सरकार के अपने संकल्प पर अडिग रहना है। मजबूर और अवसरवाद के इस महामिलावट का पंजा बहुत खतरनाक है। मैं आज सुबह ही में पढ़ रहा था कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब नामदार के एक बिजनेस पार्टनर को कैसे रक्षा सौदों में शामिल किया गया था। सरकार भी अपनी, दोस्त भी अपना और रक्षा सौदा भी बड़ा यानी नामदार के लिए मलाई का पूरा इंतजाम था।
 
उन्होंने कहा कि देश 21वें सदी में जिस पड़ाव पर है, दुनिया में जिस तरह के बदलाव हो रहे हैं, उसमें भारत का मजबूत होना जरूरी है। वरना महामिलावट वालों का इतिहास जिस तरह देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का रहा है, ये लोग देश के भविष्य को भी बर्बाद करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।
 
मोदी ने कहा कि हमने आतंकवाद को सीमा के एक बहुत छोटे हिस्से तक समेट दिया है। ऐसा इसलिए हो पा रहा है, क्योंकि हम आतंक पर देश के भीतर और सीमापार दोनों जगह सीधा प्रहार कर रहे हैं। वोट के लिए हम किसी आतंकी की जात, पंथ नहीं देख रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर और केरल में खास ट्रेनिंग लेने आए थे श्रीलंका बम धमाकों के हमलावर, सेना प्रमुख का दावा