नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद जया प्रदा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गईं। कहा जा रहा है कि भाजपा जया प्रदा को रामपुर लोकसभा क्षेत्र पर से सपा नेता आजम खान के खिलाफ मैदान संभाल सकती हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद जया प्रदा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। मुझे उनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने भाजपा में शामिल होने के बाद नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद भी दिया।
उल्लेखनीय है कि जया प्रदा उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से दो बार 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं, मगर 2014 आरएलडी के टिकट पर रामपुर से चुनाव हर गई थीं। समाजवादी पार्टी से पहले जया चंद्रबाबू नायडू की पार्टी देलुगू देशम में भी रह चुकी हैं।