बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा, शत्रुघ्न सिन्हा का रास्ता साफ

Webdunia
शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (13:24 IST)
पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन ने आज 40 में से 31 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी। पटना साहिब सीट कांग्रेस के खाते में जाने से अब इस सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है। हालांकि शत्रु अभी कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं।  
 
राजद नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सुप्रीमो मुकेश सहनी एवं अन्य महागठबंधन के नेताओं की उपस्थिति में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि राजद ने मधेपुरा से शरद यादव, दरभंगा से अब्दुलबारी सिद्दीकी, वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह, गोपालगंज से सुरेंद्र राम उर्फ महंत जी, सीवान से हिना शहाब, महाराजगंज से रणधीरसिंह, सारण से चंद्रिका राय और हाजीपुर से शिवचंद्र राम को अपना उम्मीदवार बनाया है।
 
इसी तरह बेगूसराय से तनवीर हसन, पाटलीपुत्र से मीसा भारती, बक्सर से जगदानंद सिंह, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, नवादा से विभा देवी, झंझारपुर से गुलाब यादव, अररिया से सरफराज आलम, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, भागलपुर से शैलेष कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं बांका से जयप्रकाश नारायण यादव राजद के प्रत्याशी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजद के खाते में गई शिवहर सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी जबकि राजद ने आरा सीट भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के लिए छोड़ दी है।
 
महागठबंधन के संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के कोई बड़े नेता उपस्थित नहीं थे। इस संबंध में तेजस्वी यादव ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा एवं अन्य नेता दिल्ली में हैं, जबकि रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा किसी केस के सिलसिले में पटना से बाहर रहने के कारण संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो सके।
 
सासाराम से मीरा कुमार : कांग्रेस ने पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को बिहार के सासाराम (सुरक्षित) लोकसभा सीट से जबकि श्रीमती रंजीता रंजन को सुपौल से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। मुंगेर से नीलम देवी और समस्तीपुर सुरक्षित सीट से डॉ. अशोक कुमार को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस के खाते में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, पटना साहिब और वाल्मीकि नगर सीटें भी आई हैं। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

नई दिल्ली में बस्तर के नक्सल पीड़ितों की आवाज

क्या भाजपा में शामिल होगी कुमारी शैलजा, खट्‍टर के ऑफर से हरियाणा की सियासत में उबाल

इंदौर से लेकर भुवनेश्वर तक आखिर क्‍यों आर्मी जवानों के खिलाफ हो रही घटनाएं?

सूरत के पास ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश, खोलकर फेंक दी फिश प्लेट

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, शिखर सम्मेलन में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें करेंगे साझा

अगला लेख
More