कन्हैया का गिरिराज पर कटाक्ष, मंत्रीजी ने कह दिया 'बेगूसराय को वणक्कम'

Webdunia
मंगलवार, 26 मार्च 2019 (16:14 IST)
पटना। बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा उम्मीदवार और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा, ‘मन्त्रीजी ने तो कह दिया बेगूसराय को वणक्कम (नमस्कार)।’
 
 
कन्हैया ने मंगलवार को ट्वीट कर गिरिराज पर तंज कसते हुए कहा, 'बताइए, लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग’ के वीज़ा-मन्त्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए। मन्त्रीजी ने तो कह दिया बेगूसराय को वणक्कम।’
 
इससे पूर्व कन्हैया ने गिरिराज पर यह कहते हुए चुटकी ली थी 'बैट्समैन फ़ील्ड पर उतरने को तैयार नहीं है और टीम जीत की खुशी में मिठाइयां खिला रही है। ऐसा सिर्फ भाजपा में हो सकता है। नो लॉजिक, ऑनली मैजिक। लेकिन बेगूसराय की जनता जानती है कि कौन उसके लिए हर हाल में मैदान में डटकर खड़ा रहेगा।’
 
गिरिराज सिंह ने बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ने पर अनिच्छा जाहिर की है। इस पर उनकी तुलना कन्हैया ने होमवर्क पूरा न करने की स्थिति में स्कूल जाने से मना करने वाले बच्चे से की है।
 
कन्हैया ने बेगूसराय से भाकपा उम्मीदवार बनाए जाने पर ट्वीट कर कहा था 'आमजन की भावना का ध्यान रखते हुए हमारी पार्टी ने देशहित में कट्टरवादी सोच के प्रतिनिधि और केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह के फिलाफ बेगूसराय से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यह लड़ाई ‘सच और झूठ’ तथा ‘हक और लूट’ के बीच है। यह लड़ाई 'कट्टर सोच और युवा जोश' के बीच है।’
 
नवादा से निवर्तमान सांसद गिरिराज सिंह को जब भाजपा ने नवादा के बजाए बेगूसराय सीट से उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला किया तो अपनी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाते और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए गिरिराज ने कथित तौर पर कहा, ‘मेरी सीट बदली गई तो मुझसे एक बार पूछ तो लेना चाहिए था।’
 
भाजपा नेता गिरिराज पहले दबी जुबान में बेगूसराय से चुनाव लड़ने को लेकर आनाकानी कर रहे थे। फिर बेगूसराय से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के बाद अपनी पार्टी की राज्य इकाई नेतृत्व पर प्रश्न उठाते हुए उन्होंने कहा था, ‘बिना मुझे विश्वास में लिए, प्रदेश अध्यक्ष ने जो यह निर्णय लिया, यही मुझे सबसे अधिक दुख और तकलीफ दे रहा है।’
 
गिरिराज ने एक समाचार एजेंसी से कहा था कि उन्होंने 1996 से बेगूसराय से चुनाव लड़ने की इच्छा के साथ वहां राजनीतिक अपनी सक्रियता बढ़ायी थी। ‘2014 में वहां से मेरी चुनाव लड़ने की बड़ी इच्छा थी पर नवादा से पार्टी सांसद रहे भोला सिंह के बेगूसराय से चुनाव लड़ने की इच्छा जताए जाने पर उनके स्थान पर मैंने नवादा से चुनाव लड़ा था।’
 
राजग में शामिल लोजपा को नवादा सीट दिए जाने के बारे में गिरिराज ने कहा, ‘चिराग जी (लोजपा संसदीय बोर्ड अध्यक्ष) ने यहां तक कह डाला है कि मैंने नवादा सीट स्वयं नहीं ली बल्कि मेरी झोली में राजग ने डाल दिया है इससे मुझे और भी पीड़ा हुई।’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

संभल हिंसा : SP बोले अपने नेताओं के चक्कर में भविष्य बरबाद मत करो

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

अगला लेख
More