भड़काऊ भाषण के कारण चुनाव आयोग ने आजम खान पर लगाया 48 घंटे का प्रतिबंध

Webdunia
मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (20:54 IST)
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप्र के पूर्व मंत्री आजम खान पर चुनाव आयोग ने दूसरी बार प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आजम खान पर 48 घंटे का बैन लगा दिया है। भड़काऊ भाषण के कारण आजम खान पर यह कार्रवाई की गई है।
 
चुनाव आयोग के प्रतिबंध के बाद आजम खान 48 घंटों तक चुनाव प्रचार या अन्य सार्वजनिक राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं ले सकेंगे। इससे पूर्व जयप्रदा पर विवादित टिप्पणी करने पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया था।
 
खबरों के अनुसार आजम खान पर यह प्रतिबंध लगातार उनके द्वारा की जा रही सांप्रदायिक टिप्पणी और चुनाव अधिकारियों को धमकाने के मामले में लगाया गया है। आजम खान पर 48 घंटों तक यह प्रतिबंध बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू होगा।
खबरों के अनुसार आजम खान ने अधिकारियों को लेकर धमकाने वाली और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आजम खान ने कहा था कि यहां जिले के अधिकारी लोगों को धमका रहे हैं कि वे वोट देने के लिए न जाएं। पूरे देशभर में रामपुर एकमात्र ऐसा शहर है जहां एक खास वर्ग के लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है ताकि वे मतदान न कर सकें। उनकी दुकानों को लूटा जा रहा है, उसे नुकसान पहुंचाया जा रहा है। चुनाव आयोग ने सपा नेता आजम खान के बयान को काफी भड़काऊ माना है।

जवाब से संतुष्ट नहीं था आयोग : चुनाव आयोग ने मंगलवार रात अपने आदेश में कहा कि आजम खान द्वारा रामपुर लोकसभा क्षेत्र में 5, 7, 8 और 12 अप्रैल को दिए गए भाषणों से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।
 
आयोग ने इस बारे में खान को 16 अप्रैल को नोटिस दिया था। खान ने 17 अप्रैल को अपने जवाब में गलती स्वीकार कर आयोग से माफी भी मांग ली थी, लेकिन आयोग उनके जवाब से असंतुष्ट रहा और उनके भाषणों को समाज में वैमनस्य फैलाने वाला तथा ध्रुवीकरण करने वाला पाया और बुधवार सुबह 6 बजे से 48 घंटे के लिए उनके प्रचार और भाषण आदि पर रोक लगा दी।
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More