दुनिया में कई ऐसे मुस्लिम देश हैं जहां पत्नी से तीन बार तलाक कहकर शादी नहीं तोड़ी जा सकती। एक नजर ट्रिपल तलाक को नकारने वाले मुस्लिम देशों पर।
1. मिस्र : तीन बार तलाक कहना, तलाक की शुरुआती प्रक्रिया है। इसे सिर्फ एक ही प्रक्रिया माना जाएगा। पहली प्रक्रिया के बाद 90 दिन का समय होगा और फिर दूसरी प्रक्रिया शुरू होगी।
2. ट्यूनीशिया : जज से मशविरा किये बिना पति पत्नी को तलाक नहीं दे सकता। जज को तलाक का कारण समझाना होगा। तलाक की पूरी प्रक्रिया अदालत के सामने होगी। कोर्ट अगर तालमेल बैठाने का निर्देश दे तो वह अनिवार्य होगा।
3. पाकिस्तान : पति को सरकारी संस्था को तलाक की इच्छा के बारे में जानकारी देनी होगी। नोटिस के बाद काउंसिल तालमेल बैठाने के लिए 30 दिन का समय देगी। तालमेल फेल होने और नोटिस के 90 दिन बाद तलाक वैध होगा।
4. इराक : तीन तलाक कहने को एक ही चरण गिना जाएगा। पत्नी भी तलाक की मांग कर सकती है। आगे की कार्रवाई कोर्ट करेगा। कोर्ट के फैसले के बाद ही तलाक होगा।
6. ईरान : तलाक आपसी सहमति से होना चाहिए। तलाक लेने वालों को काउसंलर के पास जाना ही होगा। तलाक से पहले मेल मिलाप की कोशिश जरूर की जानी चाहिए।
7. बाकी कौन : तुर्की, साइप्रस, बांग्लादेश, अल्जीरिया और मलेशिया ने ट्यूनीशिया और मिस्र के नियमों को आधार बनाया है। वहां भी सिर्फ तीन तलाक कहकर शादी खत्म नहीं की जा सकती।