संयुक्त राष्ट्र : महामारी एक मानवाधिकार संकट बनती जा रही है

Webdunia
शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (08:58 IST)
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी तेजी से एक मानव संकट से मानवाधिकार संकट में बदल रही है। एक वीडियो संदेश में गुटेरेश ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने में जन सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने में भेदभाव किया जा रहा है और कुछ ढांचागत असमानताएं हैं, जो इन सेवाओं को सब तक पहुंचने नहीं दे रही हैं।
ALSO READ: Corona पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक, एकजुटता पर दिया जोर
उनका कहना है कि इस महामारी में जो देखा गया है, उसमें 'कुछ समुदायों पर कुछ ज्यादा असर, हेट स्पीच का उदय, कमजोर समूहों को निशाना बनाया जाना और कड़ाई से लागू किए गए सुरक्षा के कदम शामिल हैं जिनसे स्वास्थ्य प्रणाली का काम प्रभावित होता है'।
 
गुटेरेश ने चेतावनी दी कि कि कुछ देशों में बढ़ते नस्ली-राष्ट्रवाद, लोकवाद और तानाशाही और मानवाधिकारों को दबाने की कोशिश की वजह से इस संकट में महामारी से अलग उद्देश्यों के लिए दमनकारी कदम उठाने का बहाना मिल सकता है। फरवरी में गुटेरेश ने देशों, उद्योगों और आम लोगों से कहा था कि वे पूरी दुनिया में मानवाधिकारों के पुनरुत्थान करने में मदद करें। जलवायु परिवर्तन, संघर्ष और दमन को लेकर चिंताओं के बीच उन्होंने एक 7 सूत्री योजना दी थी।
ALSO READ: Corona के कारण संयुक्त राष्ट्र का सीओपी26 सम्मेलन स्थगित, साल 2021 में होगा
अब उन्होंने कहा है कि जैसा कि मैंने तब कहा था, संकट के समय में मानवाधिकार सभी काम कर लेने के बाद का विचार नहीं बन सकते और आज हमारे सामने कई पीढ़ियों में सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय संकट है। उन्होंने कहा कि वे एक रिपोर्ट जारी कर रहे हैं, जो यह बताएगी कि कैसे वायरस के प्रति प्रतिक्रिया और महामारी से निकलने के प्रयासों का संचालन मानवाधिकारों को केंद्र में रखकर हो। मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार किसी भी देश या व्यक्ति का नाम न गुटेरेश ने लिया और न रिपोर्ट में होगा।
 
गुटेरेश ने कहा कि सरकारों को 'पारदर्शी, प्रतिक्रियाशील और जवाबदेह' होना चाहिए और उन्होंने जोर दिया कि मीडिया की आजादी, सिविल सोसाइटी संगठन, निजी क्षेत्र और 'सिविक स्पेस' जरूरी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारों को नौकरियों, आजीविका, मूल सुविधाओं तक पहुंच और पारिवारिक जीवन पर कोविड-19 के बुरे असर को कम करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।
ALSO READ: Corona virus : संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी, विषाणु को नहीं रोका तो लाखों लोग मर सकते हैं...
गुटेरेश ने यह भी कहा कि कोई भी आपातकालीन कदम 'कानूनी रूप से वैध, यथोचित, आवश्यक और भेदभाव से मुक्त चाहिए, उनका एक विशेष फोकस और अवधि होनी चाहिए और जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उनके जीवन में सबसे कम दखल देने वाला रास्ता लेना चाहिए'।
 
रिपोर्ट ने चेतावनी दी कि आपातकाल की शक्तियों की जरूरत पड़ सकती है लेकिन ज्यादा शासनात्मक शक्ति अगर कम निगरानी के साथ दे दी जाए तो उसमें जोखिम होता है। कड़े सुरक्षा संबंधी कदम स्वास्थ्य प्रतिक्रिया को कमजोर करते हैं और वे शांति और सुरक्षा के मौजूदा खतरों को और बढ़ा सकते हैं या नए खतरे पैदा कर सकते हैं।
 
रिपोर्ट के अनुसार सबसे अच्छी प्रतिक्रिया वही होती है, जो तात्कालिक खतरे के अनुपात में हो और मानवाधिकारों की रक्षा करे। गुटेरेश ने कहा कि संदेश साफ है। लोग और उनके अधिकार सामने और केंद्र में होने चाहिए।
 
सीके/एए (एपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

मेघालय में जल संकट से निपटने में होगा एआई का इस्तेमाल

भारत: क्या है परिसीमन जिसे लेकर हो रहा है विवाद

जर्मनी: हर 2 दिन में पार्टनर के हाथों मरती है एक महिला

ज्यादा बच्चे क्यों पैदा करवाना चाहते हैं भारत के ये राज्य?

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब होगी बच्चों की डिजिटल हाजिरी

सभी देखें

समाचार

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख
More