जर्मनी, हॉलैंड और बेल्जियम में मुर्गी के लाखों अंडे फेंके जा रहे हैं। अंडों में एक बार फिर बेहद विषैला कीटनाशक मिला है। जर्मनी की सबसे बड़ी सुपर मार्केट चेनों में शुमार आल्डी ने शुक्रवार को अपने सैकड़ों स्टोरों से सभी अंडे वापस मंगाने का एलान किया। बेल्जियम और हॉलैंड में भी यही हाल है। तीनों देशों में अंडों में फिप्रोनिल नाम का एक बेहद जहरीला कीटनाशक मिला है।
इंसान के शरीर में अगर ज्यादा मात्रा में फिप्रोनिल चला जाए तो वह लीवर, किडनी और थायरॉयड ग्रंथि को नुकसान पहुंच सकता है। यह चेतावनी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी है। कुछ मामलों में उल्टी, चक्कर और पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत भी सामने आती है।
फिप्रोनिल का इस्तेमाल जानवरों को जुई, किन्ने और मक्खी से आराम दिलाने के लिए किया जाता है। यह रसायन खून चूसने वाले इन कीटों को मार देता है। लेकिन यही फिप्रोनिल अंडों के दो बैच 1-NL 4128604 या 1-NL 4286001 में भी मिला है।
एहतियात के तौर पर सुपरमार्केट चेन आल्डी ने हर बैच के अंडे वापस मंगा लिए हैं। जर्मनी के दो अन्य बड़ी सुपरमार्केट चेनों रेवे और लिडिल ने भी दूषित बैच के अंडे वापस मंगा लिये हैं। छह साल के भीतर यह दूसरा मौका है जब यूरोप के पोल्ट्री फॉर्म ऐसा संकट देख रहे हैं।
ताजा संकट हॉलैंड के फॉर्म से निकला है। हॉलैंड के पोल्ट्री उद्योग के प्रतिनधियों ने अलग अलग देशों के प्रशासन और कंपनियों की आलोचना की है। डच पोल्ट्री फॉर्मर्स एसोसिएशन के प्रमुख एरिक हुबेर्स के मुताबिक, "यह डर फैलाना है क्योंकि आपको पता है कि कोई जोखिम नहीं है। बाजार में पहुंच रहे सारे डच अंडे अब गांरटेड तौर पर फिप्रोनिल मुक्त हैं।"
फिप्रोनिल के चलते हॉलैंड में 150 से ज्यादा पोल्ट्री फॉर्म अस्थायी तौर पर बंद कर दिये गये हैं। जर्मनी के कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि हॉलैंड से 30 लाख अंडे जर्मन बाजार तक पहुंचे हैं। जर्मनी के 16 में 12 राज्यों में ये अंडे पहुंचे।
- ओएसजे/एके (डीपीए, एएफपी)