Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दलाई लामा की जासूसी कर रहा था चीनी नागरिक!

हमें फॉलो करें दलाई लामा की जासूसी कर रहा था चीनी नागरिक!

DW

, मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (16:23 IST)
रिपोर्ट आमिर अंसारी
 
फर्जी नाम से भारत में रह रहे चीनी नागरिक के हवाला रैकेट में गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ है कि वह बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की जासूसी कर रहा था। जानकारी पाने के लिए वह मोटी रकम खर्च कर रहा था।
 
भारतीय मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि हवाला रैकेट में गिरफ्तार चीनी नागरिक लुओ सांग उर्फ चार्ली पेंग बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की जासूसी कर रह था। हवाला रैकेट की जांच कर रही एजेंसियों ने चीनी नागरिक चार्ली पेंग को आयकर विभाग ने 11 अगस्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। अब जांच एजेंसियों को संदेह है कि वह बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की जासूसी कर रहा था। भारत में जासूसी के आरोप में पहले कई बार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आईएसआई से पैसे लेकर कई नागरिक भी जासूसी के आरोप में पहले गिरफ्तार हो चुके हैं और उनसे अहम जानकारी भी मिली है। लेकिन चीन और भारत के बीच एलएसी पर तनाव के बीच चीनी नागरिक का हवाला रैकेट और जासूसी के आरोप में गिरफ्तार होना चिंता का विषय है।
तिब्बतियों पर नजर
 
चीनी नागरिक लुओ सांग को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। वह भारत में 'चार्ली पेंग' के फर्जी नाम से रह रहा था। वह दिल्ली समेत देश के अलग-अलग इलाकों में निर्वासित तिब्बतियों से मेलजोल बढ़ाकर और उनके ठिकानों के बारे में जानकारी जुटा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह दिल्ली के मजनूं का टीला में कई लामाओं के संपर्क में था और उसने जानकारी के बदले में 2 से 3 लाख रुपए दिए थे। मजनूं का टीला तिब्बती शरणार्थी कॉलोनी है। लुओ सांग लेन-देन से जुड़ी बातचीत और खुफिया जानकारी चीनी ऐप वी चैट पर करता था। भारत ने जिन 59 चीनी ऐप को बैन किया था, उसमें वी चैट भी शामिल है।
 
कौन है 'जासूस चार्ली'
 
42 साल के लुओ सांग को दिल्ली पुलिस ने 2018 में जासूसी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया था हालांकि बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। जांच में यह भी सामने आया है कि सांग 2014 में नेपाल के रास्ते भारत में गैरकानूनी तरीके से दाखिल हुआ था। उसने मिजोरम की महिला से शादी कर ली और मणिपुर से उसने फर्जी नाम पर भारतीय पासपोर्ट हासिल किया। इसी नाम से उसने पैन कार्ड और आधार कार्ड भी बनवा लिया।
 
11 अगस्त को आयकर विभाग ने दिल्ली, गाजियाबाद और गुरुग्राम के 21 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। विभाग को चीनी नागरिक के मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने की पुख्ता सूचना मिली थी। इसी छापेमारी के दौरान सांग का नाम सामने आया और छापेमारी वाली एक जगह से उसे गिरफ्तार किया गया था। आयकर विभाग का कहना है कि सांग के नाम 8-10 बैंक खाते हैं और उसने लेन-देन के लिए फर्जी कंपनियां बना रखी थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस संक्रमण से जुड़ी ख़ुशख़बरी, जानिए क्या होगा असर