पाकिस्तान के लिए पहले टेस्ट 10 हजारी बने यूनुस

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (12:12 IST)
जमैका। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन एक नायाब उपलब्धि हासिल करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए। वे इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं।
 
39 वर्षीय यूनुस को इस मैच से पहले 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल होने के लिए 23 रन बनाने थे और उन्होंने यहां ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद को स्वीप कर चौका लगाते हुए यह उपलब्धि हासिल कर ली।
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के बाद करियर को विराम देने की घोषणा करने वाले दिग्गज बल्लेबाज यूनुस ने 10,000 रन 208 पारियों में पूरे किए और इस कीर्तिमान पर पहुंचने वाले वे विश्व के 13 वें खिलाड़ी हैं। 
 
उन्होंने करियर में 116 टेस्टों में 53 के औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 34 शतक लगाए हैं। यूनुस ने 2015 में इग्लैंड के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट में पाकिस्तान की तरफ से जावेद मियांदाद (8,832) का सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ा था। टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं जिन्होंने 15,921 रन बनाए हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की शुरुआत में यूनुस 11 देशों के खिलाफ शतक बनाने वाले में टेस्ट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 34वां शतक लगाते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके साथ ही वे सुनील गावस्कर, माहेला जयवर्धने और ब्रायन लारा के साथ सर्वाधिक शतक के मामले में संयुक्त रूप से 6ठे स्थान पर आ गए थे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More