ICC Test Rankings : टॉप 20 में पहुंचे Yashasvi Jaiswal

Virat Kohli सातवें स्थान पर Top 10 बल्लेबाजी की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं

WD Sports Desk
बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (15:36 IST)
Yashasvi Jaiswal breaks into top 20 of ICC Test Rankings Hindi News :  युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला में लगातार दोहरे शतक जड़कर 14 पायदान की छलांग से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 20 में पहुंच गए।
 
वह अभी बल्लेबाजी रैंकिंग में 15वें स्थान पर हैं।
 
जायसवाल लगातार दो टेस्ट में दोहरे शतक जड़ने वाले सात क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए। 22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल इस तरह विनोद कांबली (Vinod Kambli) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद लगातार दो टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय हैं।

<

Yashasvi Jaiswal climbed 14 positions and became a No.15 Ranked Test batter.

- The rise of Jaiswal.  pic.twitter.com/GQv2Q2Va25

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 21, 2024 >
जायसवाल ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 209 रन जड़े। फिर राजकोट में दूसरी पारी में नाबाद 214 रन की पारी खेलकर उन्होंने भारत को इंग्लैंड पर 434 रन की बड़ी जीत दिलाई जिससे घरेलू टीम ने श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली।
 
International Cricket Council (ICC) ने एक बयान में कहा कि राजकोट में ‘Player of the Match’ रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी पहली पारी में 112 रन की शतकीय पारी की बदौलत बल्लेबाजी रैंकिंग में 41वें से 34वें स्थान पर पहुंच गए।
 
जडेजा ने मैच में सात विकेट भी झटके थे जिससे वह गेंदबाजी रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए। राजकोट में 500 टेस्ट विकेट के क्लब में शामिल हुए अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक पायदान ऊपर चढ़कर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
 
जडेजा और अश्विन टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग में पहले दो स्थानों पर कायम हैं। जडेजा ने आल राउंडर सूची में 416 से 469 की करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग से अपना स्थान मजबूत किया।


<

Here are the updated ICC Men's Test rankings:

 Indian star spinner Ravichandran Ashwin secured the second position in the bowling rankings.

 Axar Patel climbed to the fourth position in the all-rounders' rankings. pic.twitter.com/Mp4cnMN8d7

— CricTracker (@Cricketracker) February 21, 2024 >
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गये। उन्होंने राजकोट में पहली पारी में 131 रन बनाए थे।
 
Shubman Gill (91) तीन पायदान के लाभ से 35वें स्थान पर पहुंच गए।
 
डेब्यू कर रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने रैंकिंग में 75वें और 100वें स्थान से प्रवेश किया।
 
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हालांकि व्यक्तिगत कारणों से श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं लेकिन वह सातवें स्थान शीर्ष 10 बल्लेबाजी सूची में एकमात्र भारतीय हैं।
 
इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) पहली पारी में 153 रन की मदद से 12 पायदान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे।
 
न्यूजीलैंड के केन वेलियमसन (Kane Williamson) ने बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था जिससे वह सात टेस्ट में सातवें सैकड़े से अरविंद डा सिल्वा, मोहम्मद युसूफ और क्लाइड वालकॉट के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए।(भाषा)

Related News

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख
More