महिला आईपीएल मैच में अंतिम गेंद पर सुपरनोवा ने ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हराया

Webdunia
मंगलवार, 22 मई 2018 (18:40 IST)
मुंबई। सुपरनोवास ने महिला आईपीएल प्रदर्शन टी20 के रोमांचक मैच में अंतिम गेंद में आज यहां ट्रेलब्लेजर्स को तीन विकेट से हराया लेकिन दुनिया की शीर्ष महिला क्रिकेटरों की मौजूदगी के बावजूद दर्शक इस मैच से दूर ही रहे। सुपरनोवास ने अंतिम गेंद में 130 रन के लक्ष्य को हासिल किया। 
 
सुपरनोवास को जीत के लिए अंतिम दो ओवर में 10 रन की दरकार थी। एलिस पैरी (नाबाद 13) ने एकता बिष्ट पर चौका जड़ा लेकिन मोना मेशराम (04) को 19 वें ओवर की अंतिम गेंद पर स्मृति मंधाना ने रन आउट कर दिया। 
 
अंतिम ओवर में जीत के लिए चार रन की जरूरत थी। न्यूजीलैंड की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूजी बेट्स ने पहली तीन गेंद में सिर्फ एक रन दिया जिसके बाद तीन गेंद में तीन रन की जरूरत थी। पूजा वस्त्रकार (नाबाद 02) ने हालांकि पैरी के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। 
महिला आईपीएल अच्छा विचार है लेकिन मैदान पर दर्शकों की प्रतिक्रिया दर्शाती है कि अभी इसे साकार होने में समय लगेगा। मुंबई के दर्शक संभवत: शाम सात बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के लिए अपनी ऊर्जा बचाना चाहते थे। बीसीसीआई ने भी दोनों टीमों की प्रत्येक 13 सदस्यों को मैच में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी थी। 
 
सुपरनोवास की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रेलब्लेजर्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में 26 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। 
 
सूजी बेट्स (37 गेंद में 32 रन) और जेमिमा रोड्रिगेज (23 गेंद में 25 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी करके ट्रेलब्लेजर्स को छह विकेट पर 129 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। 
 
दीप्ति शर्मा ने भी टीम की ओर से 21 रन की पारी खेली। सुपरनोवास की ओर से ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट ने 18 जबकि पैरी ने 20 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। 
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरनोवास को मिताली राज (22) और डेनी व्याट (24) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। 
 
मिताली ने पांचवें ओवर में मैच का पहला छक्का जड़ने के बाद इसी ओवर में चौका भी मारा। स्पिनर एकता बिष्ट (24 रन पर एक विकेट) ने मिताली को लिया ताहुहु के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। 
 
डेनी गेंदबाजों पर हावी हो रही थी लेकिन लेग स्पिनर पूनम यादव (21 रन पर दो विकेट) ने उनकी पारी पर विराम लगा दिया। 
 
आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने 16 की पारी के दौरान कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन पूनम की गेंद पर जेमिमा को लांग ऑफ पर आसान कैच दे बैठी जिससे सुपरनोवास का स्कोर तीन विकेट पर 71 रन हो गया। 
 
हरमनप्रीत (21) और सोफी डिवाइन (19) ने चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी करके टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। टीम हालांकि लक्ष्य के करीब पहुंचने पर लड़खड़ा गई लेकिन अंतत: जीत दर्ज करने में सफल रही। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

मनु भाकर ने बताया अपने पहले प्यार के बारे में, ऐसे करती हैं गुस्से पर काबू

सुमित नागल ने भारत के लिए खेलने के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर की फीस मांगी

राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर खुलकर की बात, आगे के प्लान के लिए जताया भरोसा

IND vs BAN : अश्विन-जडेजा की मजबूत साझेदारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन

Duleep Trophy में हुए डक पर आउट, फिर फ्लॉप हुए श्रेयस अय्यर

अगला लेख
More