15 साल बाद पाकिस्तान पहुंची वेस्ट इंडीज की महिला क्रिकेट टीम

Webdunia
बुधवार, 30 जनवरी 2019 (18:37 IST)
कराची। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली ट्वंटी-20 सीरीज के लिए कप्तान मेरिसा एग्विलियेरा के नेतृत्व में वेस्ट इंडीज की 13 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को कराची पहुंची। वेस्ट इंडीज की टीम के साथ आठ सदस्यीय स्पोर्ट्स स्टाफ भी है। 
 
वेस्ट इंडीज की टीम 15 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली गैर-एशियाई महिला क्रिकेट टीम है। वीवीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की महिला इकाई के अधिकारियों ने वेस्ट इंडीज की टीम का स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा के बीच 500 से अधिक पुलिसकर्मियों ने वेस्ट इंडीज की महिला टीम को हवाई अड्डे से होटल पहुंचाया। 
 
वेस्ट इंडीज की टीम मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक तीन ट्वंटी-20 मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच होने वाली इस सीरीज को पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। 
 
वेस्ट इंडीज ने आखिरी बार मार्च 2004 में पाकिस्तान का दौरा किया था उस समय वेस्ट इंडीज की टीम वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर आई थी। वेस्ट इंडीज हॉलैंड के बाद पाकिस्तान में खेलने वाली दूसरी टीम है। वेस्ट इंडीज की टीम कराची के साउथेंड क्लब में तीन ट्वंटी-20 मैच खेलेगी।

गौरतलब है कि पिछले साल वेस्ट इंडीज की पुरुष टीम भी पाकिस्तान में तीन ट्वंटी-20 मैच खेलने के लिए कराची गई थी। उल्लेखनीय है कि 2009 में लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर हमले के बाद पाकिस्तान में किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम का दौरा काफी समय से नहीं हो रहा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More