Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज ने जीती टेस्ट सीरीज

हमें फॉलो करें तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज ने जीती टेस्ट सीरीज
, रविवार, 27 मार्च 2022 (22:11 IST)
सेंट जॉर्ज:जोशुआ डा सिल्वा के पहले टेस्ट शतक के बाद काइल मायर्स की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की।

मायर्स ने 18 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि केमार रोच ने 10 रन देकर दो विकेट हासिल किये जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी मैच के चौथे दिन 120 रन पर सिमट गयी।
वेस्टइंडीज को इस तरह से जीत के लिये 28 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 20 और जॉन कैंपबेल छह रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने डा सिल्वा के नाबाद 100 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 297 रन बनाकर 93 रन की बढत ली थी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाये थे।

इंग्लैंड का इस हार से पिछले 18 साल से कैरेबियाई धरती पर टेस्ट श्रृंखला जीतने का इंतजार बढ़ गया जबकि वेस्टइंडीज ने 2019 के बाद अपनी धरती पर पहली टेस्ट श्रृंखला जीती।
इंग्लैंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 103 रन से आगे बढ़ायी और 17 रन जोड़कर बाकी बचे दोनों विकेट गंवाये। क्रिस वोक्स (19) दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। रोच ने उन्हें जैसन होल्डर के हाथों कैच कराकर पारी का अंत किया।इन दोनों टीम के बीच पहले दोनों टेस्ट ड्रा समाप्त हुए थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंगलूरू के नए कप्तान ने खेली धुंआधार पारी, नहीं खलने दी एबी की कमी