अक्षर पटेल की शानदार पारी के बावजूद वेस्‍टइंडीज से हारी भारत ए टीम

Webdunia
शनिवार, 20 जुलाई 2019 (17:40 IST)
कुलीगे। अक्षर पटेल की आठवें नंबर पर नाबाद 81 रन की शानदार पारी के बावजूद भारत ए को मेज़बान वेस्टइंडीज़ ए के हाथों गैर आधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज़ के चौथे मुकाबले में 5 रन से नज़दीकी हार झेलनी पड़ी है। हालांकि मेहमान टीम 5 मैचों की सीरीज़ में पहले ही 3-1 से अपराजेय बढ़त बना चुकी है।

भारत ए ने टॉस जीतकर पहले कैरेबियाई टीम को बल्लेबाज़ी का मौका दिया था जिसने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 298 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में मेहमान भारतीय टीम 9 विकेट पर 293 रन बनाकर जीत से केवल 5 रन दूर रह गई। भारतीय पारी में शुरुआती बल्लेबाज़ों के बीच बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी जिसके बाद आठवें नंबर पर पटेल ने 63 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 81 रन की जबरदस्त पारी खेली।

उन्होंने वाशिंगटन सुंदर (45) के साथ सातवें विकेट के लिए 69 रन की उपयोगी साझेदारी की, लेकिन रोवमैन पावेल ने सुंदर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। खलील अहमद ने 15 गेंदों में 15 रन बनाए जिन्हें रेमैन रीफर ने आठवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट कराया जबकि नवदीप सैनी नौवें बल्लेबाज़ के रूप में शून्य पर बोल्ड हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए टीम की शुरुआत खास नहीं रही और ओपनर ॠतुराज गायकवाड़ (20) और अनमोलप्रीत सिंह (11) रन पर आउट हो गए और पहले विकेट के लिए उन्होंने केवल 32 रन जोड़े। इसके बाद हनुमा विहारी भी 20 रन ही बना सके।

लेकिन क्रुणाल पांड्या ने 56 गेंदों में 5 चौके लगाकर 45 रन की उपयोगी पारी खेली। कप्तान मनीष पांडे ने 24 रन और इशान किशन ने 14 रन बनाए। भारत ए ने 127 के स्कोर पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। लेकिन सुंदर और अक्षर ने फिर टीम को संभाला। सुंदर ने 52 गेंदों की पारी में 45 रन बनाए। वह अपने अर्धशतक से 5 रन दूर रह गए और पावेल का शिकार बने। स्पिनर अक्षर ने आठवें नंबर पर कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली और नाबाद 81 रन बनाए।

लगातार तीन मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज ए ने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया और सुनील अम्ब्ररीश ने 36 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाकर 46 रन की उपयोगी पारी खेली। डेवोन थॉमस ने 95 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाकर 70 रन और रोस्टन चेज़ ने 100 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 84 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज़ के तीनों बल्लेबाज़ों थामस (70), चेज़ (84) और जोनाथन कार्टर (50) ने लगातार तीन अर्धशतक लगाकर भारतीय गेंदबाज़ों को खूब छकाया।

सुंदर ने थॉमस को आवेश खान के हाथों कैच कराया जबकि चेज़ को अहमद ने पांड्या के हाथों कैच कराया। कार्टर का विकेट भी अहमद ने लिया। भारतीय टीम की ओर से खलील अहमद को 10 ओवर में 67 रन पर सर्वाधिक 4 विकेट मिले जबकि आवेश ने 62 रन पर 3 विकेट लिए। सुंदर को 54 रन और क्रुणाल को 33 रन पर एक विकेट हाथ लगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More