Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

36 साल पहले विवियन रिचर्ड्स ने खेली थी धमाकेदारी पारी, 13 साल तक कायम रहा रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें 36 साल पहले विवियन रिचर्ड्स ने खेली थी धमाकेदारी पारी, 13 साल तक कायम रहा रिकॉर्ड
, रविवार, 31 मई 2020 (17:11 IST)
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने आज से ठीक 36 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में नाबाद 189 की धमाकेदार पारी खेलकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया था जो लगभग 13 साल तक उनके नाम कायम रहा जो अब भी एक रिकॉर्ड है।

वनडे में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड अभी भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। रोहित के नाम पर पिछले पांच साल और छह महीने से यह रिकॉर्ड दर्ज है।

अब देखना होगा कि रोहित का रिकॉर्ड कितने लंबे समय तक बना रहता है जो अन्य भारतीयों कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के नाम पर बहुत लंबी अवधि तक कायम नहीं रहा। अगर वनडे में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड और उसकी समयावधि की बात करें तो पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच मेलबर्न में पांच जनवरी 1971 को खेला गया था जिसमें इंग्लैंड के जॉन एड्रिच ने 82 रन बनाकर वनडे का पहला सर्वोच्च स्कोर अपने नाम किया था।

इंग्लैंड के ही डेनिस एमिस (103) ने इसके डेढ़ साल बाद वनडे का पहला शतक जड़कर यह रिकॉर्ड तोड़ा था। एमिस का रिकॉर्ड भी एक साल ही कायम रहा। वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स (105) ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ा जिसे इंग्लैंड के डेविड लॉयड (नाबाद 116) ने एक साल बाद अपने नाम कर दिया था जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर ने पहले विश्व कप 1975 में पूर्वी अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाकर बल्लेबाजों के लिए नई चुनौती पेश कर दी थी।

टर्नर का रिकॉर्ड आठ साल तक बना रहा। भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव ने 18 जून 1983 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टनब्रिज वेल्स में नाबाद 175 रन की पारी खेलकर इसे अपने नाम पर कर दिया था। पूर्व भारतीय कप्तान के नाम पर हालांकि यह रिकॉर्ड 348 दिन ही रहा क्योंकि 31 मई 1984 को रिचर्ड्स ने नाबाद 189 रन की पारी खेल दी थी।

रिचर्ड्स के इस रिकॉर्ड तक 12 साल 11 महीने और 21 दिन तक कोई भी बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया था। वनडे में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड में सबसे लंबी अवधि तक शीर्ष पर काबिज बने रहने का यह आज भी रिकॉर्ड है।

पाकिस्तान के सईद अनवर उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे थे। अनवर ने 21 मई 1997 को भारत के खिलाफ चेन्नई में 194 रन बनाकर रिचर्डस का रिकॉर्ड तोड़ा था। उनके नाम पर 12 साल और नौ महीने तक यह रिकॉर्ड दर्ज रहा। इस बीच जिम्बाब्वे के चार्ल्स कावेंट्री (नाबाद 194) ने 16 अगस्त 2009 को उनकी बराबरी की थी।

भारतीय दिग्गज तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में वनडे का पहला दोहरा शतक (नाबाद 200) बनाकर अनवर और कावेंट्री का रिकॉर्ड तोड़ा था। तेंदुलकर के नाम पर हालांकि एक साल नौ महीने और 14 दिन ही रिकॉर्ड बना रहा।

सचिन के नक्शेकदम पर आगे बढ़ने वाले सहवाग ने आठ जून 2011 को इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया था। इसके बाद रोहित की बारी थी जिन्होंने सहवाग के नाम पर यह रिकॉर्ड दो साल 11 महीने और पांच दिन तक ही बने रहने दिया था।
रिचर्ड्स का 189 रन का सबसे लंबी अवधि तक सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड हालांकि वनडे में एक पारी में उच्चतम स्कोर की तालिका में अब 11वें नंबर पर खिसक चुका है। अकेले रोहित ही तीन बार इस संख्या को पार करके दोहरा शतक जड़ चुके हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown में छूट के बाद हंगरी में स्टेडियम पहुंचे फुटबॉल प्रशंसक