Birthday Special : वीरेंद्र सहवाग का 41वां जन्मदिन, जानिए 'वीरू' के करियर से जुड़ी 10 खास बातें

Webdunia
रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (10:08 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और 'मुल्तान के सुल्तान' के नाम से जाने जाने वीरेंद्र सहवाग का आज 41वां जन्मदिन है। वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं, जो यादगार बन गई हैं। साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में उनके द्वारा जमाया गया तिहरा शतक भी क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। जानिए 'वीरू' क्रिकेट करियर से जुड़ी 10 खास बातें- 
 
1. 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली में जन्मे वीरेंद्र सहवाग को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। सहवाग का बल्लेबाजी करने का स्टाइल सबसे अलग था।
 
2. वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 1999 में पहला वन-डे मैच खेला जिसमें उन्होंने महज 1 रन बनाया और उन्होंने अपने 3 ओवर में 35 रन लुटा दिए।
 
3. वीरू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक ठोंका। विश्व क्रिकेट के बेहतरीन ओपनर रहे सहवाग ने अपने पहले मैच में 6वें नंबर पर आकर बल्लेबाजी की थी और 105 रन बनाए।
 
4. दाएं हाथ के विस्फोटक वीरेन्द्र सहवाग ने 104 टेस्ट में 49.3 के धमाकेदार औसत से 8586 रन बनाए। सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 35 की औसत से 8273 रन ठोके। सहवाग ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 38 शतक लगाए।
 
5. सहवाग ने वन-डे में दोहरा शतक और टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा है। यह दोनों कारनामें करने वाले सहवाग इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं। मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में सहवाग ने 309 रन की ऐतिहासिक पारी खेली।
 
6. सहवाग ने 100, 200 और 300 रन का आंकड़ा छक्का मारकर पूरा किया था। उस दिन के बाद सहवाग को 'मुल्तान का सुल्तान' कहा जाने लगा। 
 
7. वीरू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में भी 319 रन बनाए थे और यह उनका हाईएस्ट टेस्ट स्कोर है।
 
8. वीरू अकेले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। दुनिया में केवल 4 ही ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में दो-दो तिहरे शतक जड़े हैं।
9. भारत की तरफ से वनडे में तीन खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाया है उनमें से एक वीरेंद्र सहवाग भी हैं। सबसे पहली वनडे डबल सेंचुरी सचिन तेंदुलकर ने 2010 में बनाई थी उसके बाद 2011 में सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी खेली।
  
10. वीरू के टी-20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इस विस्फोटक बल्लेबाज के नाम 19 मैचों में 21.88 की औसत से 394 रन दर्ज हैं, इसमें 2 अर्द्धशतक भी शामिल हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More