Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सहवाग ने दो लाइन में किया आवेदन, बोर्ड ने मांगा बायोडाटा

हमें फॉलो करें सहवाग ने दो लाइन में किया आवेदन, बोर्ड ने मांगा बायोडाटा
नई दिल्ली , मंगलवार, 6 जून 2017 (19:41 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग संन्यास के बाद सोशल नेटवर्किंग साइटों पर छाए रहते हैं और ट्‍विटर पर अधिक समय बिताने की शायद उनकी यह आदत ही बन गई है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद तक के लिए इसी अंदाज में केवल दो लाइनों में अपना आवेदन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भेज दिया है। लेकिन बोर्ड ने उनसे पूरा बायोडाटा मांगा है।
         
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ट्‍विटर पर अलग अंदाज में मजाकिया ट्वीट करने के लिए लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं और इनके प्रशंसकों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए वह दो लाइनों का आवेदन करेंगे यह तो बीसीसीआई ने भी नहीं सोचा होगा। यही कारण है कि बोर्ड ने अब पूर्व क्रिकेटर से अब कोच पद के लिए विस्तृत आवेदन करने और अपना बायोडाटा भेजने के लिए कहा है।
        
भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच विवाद के बाद हाल में बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे। उस समय सहवाग ने भी इस पद के लिए आवेदन किया था। लेकिन खबर है कि विस्फोटक बल्लेबाज ने ट्वीट के अंदाज में बोर्ड को यह आवेदन दिया जिसमें उन्होंने लिखा" मैं आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का मेंटर हूं और इन खिलाड़ियों के साथ पहले खेल भी चुका हूं।
         
सहवाग के खुद का नाम कोचिंग की रेस में लाने के बाद उन्हें इस पद के लिए गंभीर दावेदार माना जा रहा था। हालांकि पूर्व क्रिकेटर को बीसीसीआई के तय मानकों के अनुसार पहले से कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है। लेकिन वीरू ने जिस तरह से इस पद के लिए आवेदन किया है उसे देखकर वह कतई गंभीर नहीं लग रहे हैं।
        
भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए उम्मीदवारों में मौजूदा कोच कुंबले को सीधे प्रवेश दिया गया है। उनके अलावा सहवाग, सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी, इंग्लैंड के रिचर्ड पाइबस, अफगानिस्तान के भारतीय कोच लालचंद राजपूत और डोडा गणेश ने आवेदन किया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केग मैकडरमाट को समयसीमा के बाद आवेदन के चलते चुना नहीं गया है।
         
सहवाग फिलहाल इंग्लैंड में चल रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। कोच पद पर उम्मीदवारों का साक्षात्कार बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति करेगी जिसमें सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहुंचे विजय माल्या...