विराट और अनुष्का के घर जनवरी 2021 में आएगा नन्हा मेहमान

Webdunia
गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (18:40 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। यह मेहमान जनवरी 2021 में आएगा। हालांकि अनुष्का ने अभी ड्यू डेट सार्वजनिक नहीं की है। जब विराट पापा बनेंगे, तब वे भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे में होंगे।
 
स्टार दंपती ने सोशल मीडिया पर गुरुवार को अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी। विरुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी दी जिसमें अनुष्का का ‘बेबी बंप’ साफ नजर आ रहा है।
 
विराट और अनुष्का ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ही फोटो साझा करते हुए बताया कि अगले साल जनवरी 2021 में वे 2 से 3 होने वाले हैं। उन्होंने कहा, 'और तब, हम 3 होंगे। नया मेहमान जनवरी 2021 में आ रहा है।' विराट ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्वीट में विराट ने लव और नमस्ते वाली इमोजी भी लगाई। 
 
विराट और अनुष्का ने इटली में परिवार वालों और चुनिंदा दोस्तों के बीच दिसंबर 2017 में शादी की थी। विराट कोहली फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सत्र में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचे हुए हैं, जो 19 सितंबर से शुरू होना है। 
 
विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान हैं। वहीं अनुष्का भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक पर बन रही फिल्म में नजर आएंगी, जो इस साल के अंत तक बड़े पर्दे पर आएगी।
 
विराट इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे जहां भारतीय टीम को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज 7 जनवरी को सिडनी टेस्ट के साथ समाप्त होगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 12 से 17 जनवरी तक खेली जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

अगला लेख
More