जाधव हमारे लिए अच्छी खोज: विराट कोहली

Webdunia
सोमवार, 23 जनवरी 2017 (15:29 IST)
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले केदार जाधव की प्रशंसा करते हुए माना है कि वह टीम के लिए एक बेहतरीन खोज हैं।
भारत ने रोमांचक संघर्ष में तीसरा वनडे पांच रन से गंवाया लेकिन सीरीज 2-1 से अपने नाम की। तीनों प्रारुपों की कप्तानी संभाल रहे विराट ने मैच के बाद कहा, 'यह सीरीज हमारे लिए बहुत ही सकारात्मक रही है और तीसरा मैच भी कमाल का रहा जिसमें 173 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद भी दो खिलाड़ी हमारे लिए खड़े रहे और इतने जबरदस्त गेंदबाजों के खिलाफ पूरी दृढ़ता के साथ खेल दिखाया।'
 
विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के इस प्रदर्शन को भी अहम बताया। इससे पहले भी विराट ने कहा था कि खिलाड़ी जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं उससे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सही संयोजन ढूंढने में काफी मदद मिलेगी। वहीं अपनी 90 रन की पारी से स्कोर को 300 के पार ले गए मध्यक्रम के बल्लेबाज जाधव की भी कप्तान ने तारीफ की।
 
उन्होंने कहा, 'जाधव हमारे लिए कमाल की खोज हैं। हमने उन्हें गत वर्ष काफी समर्थन किया था। उन्होंने उस समय बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अपना इतना बढ़िया खेल दिखाया और अपने दम पर यहां तक पहुंचे। जाधव ने युवराज और धोनी को क्रम में ऊपर बल्लेबाजी में मदद की और मैच की स्थिति को बखूबी समझा।'
 
विराट ने मैच को लेकर कहा, 'हार्दिक पांड्या ने भी बतौर ऑलराउंडर बहुत अहम भूमिका निभाई है। जब मैंने यह पिच देखी तो मुझे लगा कि यहां चैंपियंस ट्राफी जैसा माहौल होगा। बल्लेबाजों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और हमें लक्ष्य के इतना करीब ले गये कि अंतर सिर्फ पांच रन का ही रहा। हमें इस खेल से बहुत आत्मविश्वास मिला है।'
 
कप्तान ने कहा, 'हमारे लिए गेंदबाजी में लाइन एंड लेंथ का ध्यान अहम रहेगा। हम काफी समय से अपने घरेलू मैदान पर ही खेल रहे हैं जबकि यहां भी अहम आश्वस्त नहीं थे। हमें गेंदबाजी को लेकर निश्चित ही कुछ सुधार करना होगा। देखना होगा कि किस क्षेत्र में गेंदबाजी से हम बल्लेबाजों को आउट कर सकते हैं।' (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More