विराट कोहली के 2017 में 1000 रन पूरे

Webdunia
सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (18:54 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2017 में एकदिवसीय क्रिकेट में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके करियर में यह 5वां मौका है, जब वे 1 कैलेंडर वर्ष में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। विराट के इस साल 18 मैचों में 92.45 के औसत से 1,017 रन हो गए हैं जिनमें 4 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं।
 
विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के आखिरी 2 मैचों में शतक जमाते हुए 2017 में सबसे पहले 1,000 रन पूरे कर डाले। विराट के इस साल 18 मैचों में 92.45 के औसत से 1,017 रन हो गए हैं जिनमें 4 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं।
 
इस साल उनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डू प्लेसिस हैं जिन्होंने 16 मैचों में 814 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के जो रूट ने 14 मैचों में 785 रन बनाए हैं। भारतीय ओपनर शिखर धवन ने इस साल 700 रन और रोहित शर्मा ने 600 रन पूरे कर लिए हैं। 
 
विराट ने इससे पहले 2011 में 1,381, 2012 में 1,026, 2013 में 1,268 और 2014 में 1,054 रन बनाए थे। यह 5वां मौका है, जब उन्होंने 1,000 रन का आंकड़ा पार किया है। विराट को इस साल घरेलू जमीन पर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है जिसमें उनके पास अपने साल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा।
 
भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में नाबाद 110 रन बनाए, जो उनका 30वां वनडे शतक था। विराट इसके साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी पर आ गए हैं। पोंटिंग के 375 मैचों से 30 शतक है, जबकि विराट ने 194 मैचों में ही 30 शतक बना डाले हैं। विराट के आगे अब सचिन तेंदुलकर का 49 शतक का विश्व रिकॉर्ड है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने PCB को बताया, भारत चाहता है चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच हों दुबई में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

अगला लेख
More