क्यों अचानक खामोश हो गया विराट कोहली का बल्ला?

Webdunia
बुधवार, 22 मार्च 2017 (21:31 IST)
धर्मशाला। भारतीय टेस्ट टीम को आईसीसी में नंबर एक का दर्जा दिलाने वाले सबसे सफल कप्तान विराट कोहली आज मीडिया में अपने खामोश बल्ले की वजह से सुर्खियों में हैं। एक वक्त था, जब विराट कोहली दोहरे शतक और शतक बनाने की वजह से 'लाइम लाइट' में रहते थे लेकिन जब से ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरु हुआ है, मीडिया में उनकी विजयी मुद्रा कहीं नहीं नजर आती।
 
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने एक और ऑस्ट्रेलिया ने एक टेस्ट मैच जीता है जबकि रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इन तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में विराट कोहली के बल्ले से महज 46 रन ही निकले हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने काला जादू करके विराट के बल्ले को कुंद कर दिया?
 
ऐसी बात भी नहीं है कि विराट पहली बार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे थे। घरेलू पिचों पर विराट का बल्ला भले ही नहीं चल रहा हो लेकिन आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए कई बेहतरीन पारियां भी खेली हैं।
 
सब जानते हैं कि विराट के पास 'क्लास' है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बने पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान को भरोसा है कि धर्मशाला में विराट का क्लास फिर से दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि वे बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। बस उन्हें एक बेहतरीन पारी की तलाश है। ये तलाश पूरी होते ही दुनिया देखेगी कि उनकी बाजुओं में कितना दमखम है। 
 
चेतन चौहान ने कहा कि विराट के फार्म के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। वेक महान खिलाड़ी हैं और देश के सबसे सफल कप्तान भी। मैं मानता हूं कि फिलहाल वे दबाव में हैं और ऐसे में उन्हें बहुत ही संयम से खेलना चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है कि धर्मशाला में भारतीय कप्तान एक नई शुरुआत करेंगे और आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब देंगे। (वेबदुनिया न्यूज)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More