पोंटिंग को पीछे छोड़ कोहली बने नंबर 2 शतकवीर

Webdunia
रविवार, 22 अक्टूबर 2017 (19:23 IST)
मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने 200वें वनडे में शतक जड़कर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं।
 
कोहली का वनडे में यह 31वां शतक है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा जिन्होंने 375 मैचों में 30 शतक जमाए थे।अब कोहली से आगे केवल तेंदुलकर हैं जिनके नाम पर 463 मैचों में 49 शतक दर्ज हैं।
 
तेंदुलकर, कोहली और पोंटिंग के बाद इस सूची में सनथ जयसूर्या (28), हाशिम अमला (26), एबी डिविलयर्स और कुमार संगकारा (दोनों 25) का नंबर आता है।यही नहीं, कोहली अपने 200वें मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।उनसे पहले केवल दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलयर्स ने यह कारनामा किया था।उन्होंने पिछले साल केपटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 200वां वनडे खेलते हुए 101 रन बनाए थे।
 
भारत की तरफ से अपने 200वें वनडे में इससे पहले सर्वोच्च स्कोर युवराज सिंह के नाम पर था जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2008 में एडिलेड में अपना 200वां मैच खेलते हुए 76 रन बनाए थे।
 
कोहली वानखेड़े स्टेडियम में वनडे शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं।उनसे पहले तेंदुलकर ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां 114 रन बनाए थे।कप्तान के रूप में कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 19वां शतक हैं और इस तरह से वे पोंटिंग (41), ग्रीम स्मिथ (33) के बाद माइकल क्लार्क और ब्रायन लारा के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1,000 रन भी पूरे किए।इसके लिए उन्होंने केवल 17 पारियां खेली और इस तरह से डीन जोन्स के 19 पारियों के रिकॉर्ड को तोड़ा।भारत की तरफ से वीरेन्द्र सहवाग ने 21 पारियों में कीवी टीम के खिलाफ 1,000 रन पूरे किए थे।
 
कोहली इससे पहले श्रीलंका (2,186), विंडीज (1,387) और ऑस्ट्रेलिया (1,182) के खिलाफ वनडे में 1000 से अधिक रन बना चुके हैं।कोहली 200 वनडे खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी हैं।तेंदुलकर ने सर्वाधिक 463 वनडे खेले हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकार्ड की झड़ी

0 के बाद शतक, पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही जायसवाल ने जड़ा सैंकड़ा

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

अगला लेख
More