विराट कोहली को खोजना होगा 'जीत का मंत्र'

Webdunia
सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (17:29 IST)
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ तालिका में आखिरी पायदान पर खिसक जाने को लेकर गहरी निराशा जताई है और कहा है कि अब जीत का मंत्र खोजने का समय आ गया है।
 
स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली राइजिंग पुणे सुपरजॉएंट्स के हाथों बेंगलुरु को यहां रविवार रात आईपीएल मुकाबले में 27 रन से हार झेलनी पड़ी थी, जो उसकी 5 मैचों में चौथी हार है और वह तालिका में आखिरी नंबर पर खिसक गई है। कंधे की चोट से उबरने के बाद विराट टीम में वापसी कर रहे हैं लेकिन फिर भी वे टीम को जीत नहीं दिला सके हैं। 
 
विराट ने घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद कहा कि हमारी टीम के लिए अब जीत का मंत्र खोजना बहुत जरूरी हो गया है। यदि हम इसी तरह से खेलते रहेंगे तो हम जीत के हकदार नहीं बन पाएंगे। हमने अपने आखिरी मैच में कड़ा संघर्ष किया था लेकिन इस मैच में तो हमने आसानी से ही हार मान ली।
 
कप्तान ने नाराजगीभरे लहजे में कहा कि हमारी टीम की कुछ कमजोरियां हैं जिसे लेकर हमें सुधार करने की जरूरत है। हम यह नहीं सोच सकते कि अपने घरेलू मैदान पर हम मैच नहीं हार सकते हैं। खिलाड़ियों को अब काफी जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा।

विराट ने साथ ही एडम मिल्ने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मिल्ने के लिए यह आईपीएल में दूसरा या तीसरा ही मौका है और उन्होंने परिस्थितियों का बखूबी जायजा लिया और बहुत ही बढ़िया गेंदबाजी की। जो भी खिलाड़ी यहां खेलते हैं, उन्हें यह सीखना ही होगा। खिलाड़ी बिना किसी लक्ष्य के नहीं खेल सकते हैं। उन्हें आक्रामकता के साथ प्रदर्शन करना होगा।
 
स्टार बल्लेबाज ने खिलाड़ियों को मैच में जीत के लिए जज्बा नहीं दिखाने पर भी लताड़ते हुए कहा कि गत वर्ष हमें क्वालीफाई करने के लिए चार में से चार मैच जीतने की जरूरत थी लेकिन हर बार ऐसा संभव नहीं है। हम सभी पेशेवर क्रिकेटर हैं और यह नहीं भूलना चाहिए कि हम फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते हैं।
 
उन्होंने कहा कि हम बहुत सारे लोगों के सामने खेल रहे हैं और हर बार इस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आगे के मैचों में हम स्थिति को बदल सकेंगे और ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेल सकेंगे। बेंगलुरु का अगला मुकाबला मंगलवार को राजकोट में गुजरात लायंस से होगा। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More