गौतम की फरमाइश पर वनडे सीरीज खेलेंगे विराट और रोहित, रियान पराग को भी मिलेगा मौका

WD Sports Desk
गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (17:05 IST)
India vs Sri Lanka T20 ODI Squad : भारतीय टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ 3 T20 और 3 ODI मैच खेलने है। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति की गुरुवार शाम को जूम कॉल के जरिए बैठक होगी क्योंकि बोर्ड सचिव जय शाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के वार्षिक सम्मेलन के लिए श्रीलंका गए हुए हैं। इस वक्त हर जगह यही चर्चा है कि रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम का T20I कप्तान कौन होगा और रोहित, विराट और जसप्रीत वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की उम्मीद है क्योंकि गौतम ने कहा था कि वे हैं सारे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज के लिए उपलब्ध रहे। हालांकि, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा।

हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच T20I कप्तानी की दौड़ जारी है लेकिन सूर्यकुमार के चांस ज्यादा हैं क्योंकि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से कहा है कि वह ऐसे कप्तान के साथ काम करना चाहेंगे जिसे कार्यभार प्रबंधन की कोई चिंता न हो। वनडे सीरीज के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे।

बीसीसीआई की नजर सूर्यकुमार पर 2026 आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करने की है जो भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक चयन समिति ने बीसीसीआई (BCCI) को सूचित किया है कि यदि सूर्यकुमार का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा और उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे तो वे भविष्य में कप्तान बदलने को तैयार हैं।

हार्दिक पंड्या केवल टी20 मैच खेलेंगे और व्यक्तिगत कारणों से वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे। सीनियर चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह को नहीं चुनने का फैसला किया है और उन्हें टी 20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। ऋषभ पंत दोनों भारतीय टीमों (ODI, T20 Series) में शामिल होंगे।

ALSO READ: विराट में अनुष्का ने ऐसा किया बदलाव, क्या मैं पूजा-पाठ वाला लगता हूं से लेकर भजन-कीर्तन तक का सफर



 
रियान पराग दोनों टीमों का हिस्सा रहेंगे
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान पराग को वनडे और टी20 टीम के लिए भी चुने जाने की संभावना है। चयन समिति भविष्य के लिए नए चेहरों को आजमा रही है और पराग, जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं, को दोनों टीमों में जगह मिलने की संभावना है। पराग को शामिल करने का मतलब है कि सूर्यकुमार वनडे टीम का हिस्सा नहीं होंगे और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भी केवल टी20 टीम में शामिल होंगे।


ALSO READ: क्या हार्दिक पांड्या से अलग होकर बेटे के साथ सर्बिया जा रही हैं नताशा? एयरपोर्ट पर आई नजर

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More