पंड्या से तुलना से दबाव में नहीं आना चाहता : शंकर

Webdunia
शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (14:52 IST)
कोलंबो। ऑलराउंडर विजय शंकर ने कहा कि वे भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के साथ तुलना करके खुद को दबाव में नहीं लाना चाहते और इसके बजाय वे अपने प्रदर्शन में सुधार करने पर ध्यान लगाएंगे।विजय ने 2 अहम विकेट झटककर 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार हासिल किया जिससे भारत ने बीती रात त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।
 
उन्होंने कहा कि मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज हर दिन बेहतर से बेहतर होना है। मैं हार्दिक से तुलना का दबाव नहीं चाहता, क्योंकि वे भी ऑलराउंडर हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर क्रिकेटर तुलना नहीं चाहते, लेकिन हम सभी के लिए यह अहम है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाएं और खुद को दबाव में लाने के बजाय अपना बेहतर प्रदर्शन करें।
 
उनसे यह सवाल पूछा गया था कि वे बतौर ऑलराउंडर टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिए किस तरह की योजना बना रहे हैं, जबकि हार्दिक इस स्थान पर मजबूती से बने हुए हैं?
 
विजय को पहले अंतरराष्ट्रीय विकेट का इंतजार करना पड़ा, क्योंकि सुरेश रैना ने मिड ऑफ पर कैच छोड़ दिया था और वॉशिंगटन सुंदर भी इस गेंदबाज के पहले ओवर में कैच के प्रयास से चूक गए थे। यह पूछने पर कि ये कैच छोड़ने से वे प्रभावित हुए थे? तो विजय ने कहा कि इससे मुझे ज्यादा असर नहीं पड़ा, क्योंकि कैच छूटना खेल का ही हिस्सा है।
 
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उस समय अगर मुझे पहला विकेट मिलता तो मुझे अच्छा लगता है लेकिन हम जानते हैं कि सफेद बॉल से दूधिया रोशनी में क्षेत्ररक्षण करना आसान नहीं है। मैंने इसे इतनी अहमियत नहीं दी थी, मैं सिर्फ अगली गेंद डालने पर ध्यान लगा रहा था।
 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह शानदार प्रदर्शन था, उनसे इसी की उम्मीद थी। मैच की अंतिम गेंद तक यह शानदार रहा। रोहित ने हालांकि कहा कि भारत को दूसरे टी-20 मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण में ढीले प्रदर्शन के बाद इसमें सुधार करना होगा।
 
उन्होंने कहा कि हमने देखा कि श्रीलंका के खिलाफ क्या गलत हुआ और हमने सोचा कि हिट करना काफी अच्छा विकल्प था। हम उन्हें लंबी बाउंड्री के पीछे दौड़ाना चाहते थे। मुझे लगा कि गेंदबाजों ने बहुत अच्छी तरह योजना का कार्यान्वयन किया तथा हमें कैच करने के प्रयास में सुधार करना होगा। हम प्रत्येक मैच में क्षेत्ररक्षण में बेहतर करना चाहते हैं। उम्मीद करते हैं कि हम दोबारा वही गलतियां नहीं दोहराएंगे।
 
बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने हार के लिए अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि हमने निश्चित रूप से अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमें और ज्यादा रन जुटाने चाहिए थे, शायद 30 और रन ज्यादा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख
More