सरफराज की अनदेखी पर भड़के वैंकटेश प्रसाद, कहा फर्स्ट क्लास क्रिकेट का कोई मतलब है या नहीं

Webdunia
बुधवार, 18 जनवरी 2023 (16:30 IST)
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए सरफराज खान की अनदेखी अनुचित है और घरेलू क्रिकेट की तौहीन है। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 25 वर्ष के सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ रणजी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को फिर शतक जड़ा। इस सत्र में यह उनका तीसरा शतक है।
 
प्रसाद ने ट्वीट किया ,‘‘ लगातार तीन घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुनना सरफराज खान के साथ ही नाइंसाफी नहीं है बल्कि यह घरेलू क्रिकेट की भी तौहीन है मानो यह प्लेटफॉर्म मायने ही नहीं रखता।’’
<

Not having him in the Test Team despite 3 blockbuster domestic seasons is not only unfair on Sarfaraz Khan, but it’s an abuse to domestic cricket,almost as if this platform doesn’t matter. And he is FIT to score those runs. As far as body weight goes, there are many with more kgs https://t.co/kenO5uOlSp

— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 17, 2023 >
भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच ने यह भी कहा कि भारतीय टीम में कई क्रिकेटर हैं जिनका वजन सरफराज से अधिक है। उन्होंने कहा,‘‘ और वह रन बनाने के लिए फिट है। शरीर के वजन की जहां तक बात है तो कई खिलाडी ऐसे हैं जिनका वजन उससे ज्यादा है।’’ 
 
सरफराज पिछले दो रणजी सत्र में 12 मैचों में 136.42 की औसत से 1910 रन बना चुके हैं। हर्षा भोगले संग कई प्रशंसकों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने मुंबई के इस होनहार बल्लेबाज को भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम में न चुनने पर निराशा जताई है।  
 
सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एवरेज डॉन ब्रैडमेन के बाद सबसे बेस्ट है। फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज खान ने 81.51 की औसत से 3505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। 
बेस्ट बैटिंग एवरेज फर्स्ट क्लास मैच-
 
डॉन ब्रैडमैन- 338 पारी 28067 रन, 95.14 औसत
सरफराज खान- 53 पारी 3505 रन, 81.51 औसत
विजय मर्चेंट- 234 पारी 13470 , 71.64 औसत
जॉर्ज हैडली- 164 पारी 9921 रन, 69.56 औसत 
अजय शर्मा- 166 पारी 10120 रन, 67.46 औसत 
 
इतने अच्छे आंकड़ों के बाद भी सरफ़राज़ खान को टीम में जगह न देने पर क्रिकेट फेन्स चयनकर्ता,चेतन शर्मा से काफी नाखुश हैं। सरफ़राज़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारतीय टीम में अपना चयन न होने पर निराशा जताई और कहा- जब टीम की घोषणा की गई और मेरा नाम उसमें नहीं था, तो मैं बहुत दुखी था। इस दुनिया में मेरी जगह कोई भी होता तो दुखी होता, क्योंकि मुझे चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन चुना नहीं गया। जब हम गुवाहाटी से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे, तो मैं पूरे दिन उदास था। मैं सोच रहा था कि ऐसा क्या और क्यों हुआ। मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था। मैं रोया भी।
 
उन्होंने यह भी कहा कि रणजी फाइनल के दौरान चयनकर्ता उनसे भारतीय टीम से जुड़ने को तैयार रहने के लिए कह चुके हैं लेकिन फिर भी उनका चयन नहीं किया गया। इस बात से सरफ़राज़ और भारतीय क्रिकेट फेन्स बेहद नाराज़ और सोशल मीडिया पर भड़के हुए हैं। 
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

विराट कोहली ने 491 दिनों बाद जड़ा शतक, तेंदुलकर और गावस्कर को छोड़ा पीछे

मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा तो विश्व चैम्पियनशिप में मेरे पास मौके होंगे: गुकेश

IND vs AUS : डेब्यू के वक्त घबराए हुए थे हर्षित राणा, गंभीर और माता-पिता के शब्दों ने की थी मदद

अगला लेख
More