Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

11 माह बाद ट्रैंट बोल्ट की हुई न्यूजीलैंड वनडे टीम में वापसी, विश्वकप पर रहेगी नजर

हमें फॉलो करें 11 माह बाद ट्रैंट बोल्ट की हुई न्यूजीलैंड वनडे टीम में वापसी, विश्वकप पर रहेगी नजर
, बुधवार, 9 अगस्त 2023 (16:37 IST)
टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल के बाद न्यूजीलैंड टीम का केंद्रीय अनुबंध छोड़ चुके Trent Boult ट्रैंट बोल्ट की न्यूजीलैंड की वनडे टीम में वापसी हो चुकी है। यह न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि 5 अक्टूबर को भारत में वनडे विश्वकप शुरु होने वाला है। साल 2015 और 2019 का वनडे विश्वकप खेल चुके ट्रैंट बोल्ट टीम के सबसे अनुभवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होंगे। उनकी उपस्थिति से टीम को खासा फायदा होगा।

लगभग 11 महीने बाद ट्रैंट बोल्ट की न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई है। 8 सितंबर से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में उन्हें शामिल किया गया है।बोल्ट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में 187 विकेट लिये हैं। इसके अलावा वह टी20 क्रिकेट में भी अपने देश के लिये 74 विकेट चटका चुके हैं।
पिछले साल केंद्रीय अनुबंध से मुक्त होने के बाद बोल्ट को इस साल इंग्लैंड और श्रीलंका के विरुद्ध खेली गयी टेस्ट शृंखलाओं से बाहर रखा गया, हालांकि उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 में न्यूज़ीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था।

विश्व कप 2015 और 2019 के फाइनल में हार का स्वाद चखने के बाद न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट आगामी एकदिवसीय विश्व कप में अपनी टीम के लिये ‘अहम भूमिका’ निभाकर ट्रॉफी उठाना चाहते हैं।

बोल्ट ने कहा, “ टीम में वापस आना और एकदिवसीय विश्व कप की ओर काम करना मेरे मन में हमेशा रहा है। पिछले आयोजनों में हमारा अनुभव बेहद रोमांचक रहा है। इसलिये मैं टीम के साथ जुड़ने और बड़ी भूमिका निभाने के लिये उत्सुक हूं। उम्मीद है कि जिस चमकदार चीज के बेहद करीब हम चार साल पहले आये थे, उसे इस बार उठा सकेंगे। ”
बोल्ट ने पिछले साल न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के केन्द्रीय अनुबंध से नाम वापस लेकर दुनियाभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया था। वह कई मौकों पर फ्रेंचाइजी लीग प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिये न्यूज़ीलैंड की टीम से बाहर रहे, लेकिन विश्व कप से ठीक पहले न्यूज़ीलैंड के इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टीम में शामिल किया गया है। बोल्ट ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के अपने फैसले पर कहा, “ एक साल पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट से दूर जाना आसान निर्णय नहीं था। मैं कभी नहीं चाहता था कि यह न्यूजीलैंड और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बीच चुनना नहीं चाहता था। मैं सिर्फ यह जानता था कि मेरा करियर कितना लंबा है और एक गेंदबाज के रूप में अपने बचे हुए वर्षों का अधिकतम लाभ उठाना चाहता था। मैं निश्चित रूप से अब भी पहले की तरह अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये भूखा हूं। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में लोगों के साथ कुछ खास करूंगा। ”

बोल्ट ने कहा, “ मैं अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत सम्मान करता हूं। यह क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले किसी भी बच्चे के लिये अहम भूमिका निभाता है और मेरी राय में एकदिवसीय विश्व कप अभी भी क्रिकेट का शिखर है। ”
webdunia

उन्होंने कहा, “ जब मैंने अपने अनुबंध से हटने का निर्णय लिया, तो यह घर पर थोड़ा अधिक समय बिताने के लिये था। मैं जल्द ही दुनिया भर में बहुत अधिक क्रिकेट खेलने में समय बिताने लगा। मैं बहुत भाग्यशाली था कि अपने परिवार को दुनिया भर में ले जा सका और यह सबसे अच्छी चीजों में से एक रहा है। अपने बच्चों को टेक्सस में काउबॉय टोपी पहने और राजस्थान में पगड़ी पहने देखना... यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे आने वाले वर्षों में बहुत गर्व होगा। ”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsPAK के बीच विकेटकीपर के इस बयान ने बढ़ाई टेंशन, 'छोटे बच्चे हो क्या'?