Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Team India से बुमराह और द. अफ्रीका से रबाडा वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : ग्लेन मैकग्रा

हमें फॉलो करें Team India से बुमराह और द. अफ्रीका से रबाडा वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : ग्लेन मैकग्रा
, सोमवार, 27 जनवरी 2020 (17:46 IST)
दावोस। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैकग्रा ने भारत के जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया। 
 
मैकग्रा ने विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के दौरान विशेष कार्यक्रम में वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाजों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘बुमराह खास तरह का गेंदबाज है। उसका कई तेज गेंदबाजों की तरह लंबा रन अप नहीं है लेकिन वह अच्छी तेजी से गेंदबाजी करता है। उसका अपनी गेंदों पर अविश्वसनीय नियंत्रण है और उसका रवैया सकारात्मक है।’ 
 
रबाडा के बारे में उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका का यह गेंदबाज रबाडा बेहतरीन गेंदबाज है। मैं उसका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को नहीं रख रहा हूं क्योंकि मेरा मानना है कि वे सभी शानदार हैं।’ बल्लेबाजों में मैकग्रा ने स्मिथ और कोहली को शीर्ष 2 में रखा। 
 
उन्होंने कहा, ‘स्मिथ थोड़ा हटकर है। वह आम बल्लेबाजों की तरह नहीं है लेकिन उसके हाथ और आंखों का समन्वय गजब का है। तकनीकी तौर पर वह किताबों में वर्णित बल्लेबाज की तरह नहीं है लेकिन जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है वह लाजवाब है।’ 
 
मैकग्रा ने कहा, ‘दूसरी तरफ कोहली है। वह बेजोड़ खिलाड़ी है और तकनीकी तौर पर भी सही है। भारतीय कप्तान के रूप में वह थोड़ा असामान्य और काफी आक्रामक है लेकिन वह बेहतरीन खिलाड़ी है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच के दौरान फोटोग्राफर के रूप में ईडन पर पहुंचे steve waugh