Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गेल के तूफान के बावजूद टी-20 मैच में भारत का पलड़ा भारी

हमें फॉलो करें गेल के तूफान के बावजूद टी-20 मैच में भारत का पलड़ा भारी
, शनिवार, 8 जुलाई 2017 (14:36 IST)
किंगस्टन। विंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में क्रिस गेल की मेजबान टीम में वापसी के बावजूद भारत का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है जबकि कप्तान विराट कोहली पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
 
5 मैचों की वनडे श्रृंखला 3-1 से जीतने के बाद भारत टी-20 जीतकर दौरे का शानदार अंत करना चाहेगा। उसे हालांकि टी-20 क्रिकेट के बादशाह गेल के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा। गेल हालांकि चोटों और खराब फॉर्म के कारण 15 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में लौटे हैं। आईपीएल में भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
 
विंडीज मौजूदा विश्व चैंपियन है और उसकी टीम में गेल, मर्लोन सैमुअल्स, सुनील नारायण, सैमुअल बद्री जैसे मैच विनर हैं जबकि टी-20 विश्व कप के नायक कार्लोस ब्रेथवेट कप्तान हैं। टीम में एविन लुईस भी हैं जिन्होंने पिछले साल फ्लोरिडा में टी-20 मैच में भारत के खिलाफ 49 गेंदों में 100 रन बनाए थे।
 
वनडे श्रृंखला जीत चुकी भारतीय टीम इस प्रारूप में रणनीति और अंतिम एकादश में बदलाव कर सकती है। कोहली ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई बार पारी का आगाज किया है और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत के लिए भी यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
 
अजिंक्य रहाणे ने वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 शतक और 3 अर्द्धशतक समेत 350 रन बनाए। टी-20 प्रारूप को देखते हुए शिखर धवन और कोहली पारी का आगाज कर सकते हैं।
 
युवा ऋषभ पंत को दौरे पर पहली बार खेलने का मौका मिलेगा। वे इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु टी-20 मैच में भी अंतिम एकादश में थे। भारतीय टीम प्रबंधन भविष्य में वनडे क्रिकेट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी पंत को सौंपने की तैयारी में है लिहाजा उन्हें मौका मिल सकता है।
 
कोलकाता नाइटराइडर्स के सफल टी-20 गेंदबाज कुलदीप यादव को भी उतारा जा सकता है। युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा नहीं हैं लिहाजा टीम प्रबंधन चाइनामैन कुलदीप को उतार सकता है। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट ले चुके भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे जिनका साथ उमेश यादव देंगे।
 
विंडीज के आक्रमण का दारोमदार उसकी स्पिन जोड़ी नारायण और बद्री पर होगा, जो अपनी विविधता से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। नारायण पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं चूंकि आईपीएल में वे इस भूमिका में कामयाब रहे हैं।
 
टीमें-
 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी।
 
विंडीज : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), सैमुअल बद्री, रोंसफोर्ड बीटन, क्रिस गेल, एविन लुईस, जासन मोहम्मद, सुनील नारायण, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, मर्लोन सैमुअल्स, जेरोम टेलर, चाडविक वाल्टन, केसरिक विलियम्स।
 
मैच का समय : रात 9 बजे से। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेज गेंदबाज रबाडा ने की बदसलूकी, मिली यह सजा...