Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मांजरेकर ने दी सलाह, 'टी-20 विश्वकप में इस नंबर पर खेलें सूर्यकुमार यादव'

हमें फॉलो करें मांजरेकर ने दी सलाह, 'टी-20 विश्वकप में इस नंबर पर खेलें सूर्यकुमार यादव'
, शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (16:01 IST)
मुंबई: भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली पारी का आगाज कर सकते हैं तो सूर्यकुमार यादव तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आदर्श खिलाड़ी हैं।
 
कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के पांचवें मैच में पारी का आगाज करते हुए 94 रन की साझेदारी की थी। उन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक साथ सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई थी।
 
मांजरेकर ने कहा, ‘‘ हां, मुझे लगता है कि वह (सूर्य) इस दौड़ (तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी) में सबसे आगे है, खासकर तब जब खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने जा रहे हैं। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि (केएल) राहुल को लेकर उनकी साथ क्या योजना है, निश्चित रूप से सूर्यकुमार यादव जैसे किसी बल्लेबाज की टीम में जगह बनती है। मैंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में पूरे सत्र में शायद ही कभी किसी को इतने प्रभावशाली तरीके से बल्लेबाजी करते देखा हो ।’’
 
टी20 विश्व कप को 17 अक्टूबर से भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आयोजित किया जाएगा।श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली आगामी श्रृंखला के बारे में मांजरेकर ने कहा कि वह संजू सैमसन के बजाय निरंतरता (लगातार अच्छी पारी) के साथ बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन को टीम में देखना पसंद करेंगे।
 
मांजरेकर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे के कौशल का अधिक महत्व है, लेकिन सफेद गेंद (सीमित ओवरों) के प्रारूप में एक अच्छा बल्लेबाज होना बेहतर विकल्प है।
 
मांजरेकर ने कहा, ‘‘ ईशान किशन मेरी पसंद है, ऐसा इस लिए क्योंकि मैं निरंतररता के साथ बल्लेबाजी करने वाला चाहता हूं। सीमित ओवरों के क्रिकेट में कीपिंग उतनी महत्वपूर्ण नहीं है जितनी टेस्ट मैचों में होती है, टी20 में इसका महत्व और भी कम है, इसलिए आप वास्तव में एक बेहतर बल्लेबाज का चुनाव करना चाहेंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘सैमसन जब लय में होते है तो वह अविश्वसनीय बल्लेबाजी करते है, लगता है कि उनसे उससे बेहतर कोई नहीं है। मेरे लिये हालांकि निरंतरता ज्यादा जरूरी है और यही वह जगह है जहां मैं संजू सैमसन की जगह मैं किशन को देखना पसंद करूंगा।’’
webdunia
पूर्व बल्लेबाज के मुताबिक स्पिनर कुलदीप यादव के लिए भी श्रीलंका दौरा अहम होगा।उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से चयन किया गया, उससे मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। यह देखकर अच्छा लगा कि कुलदीप यादव को वापस लाया गया है। पिछले साल या कुछ वर्षों में, उन्होंने टीम से अपनी जगह गंवा दी थी।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘सीमित ओवरों की भारतीय टीम में एक समय वह (युजवेंद्र) चहल के साथ एक गेम-चेंजर (मैच का रूख मोड़ने वाला) था। यह अच्छा है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें फिर से अपना दावा पेश करने का मौका दिया, क्योंकि उन्हें आईपीएल में ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है।’’
 
मांजरेकर का मानना है कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या टीम में एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले सत्र में ऐसा किया था।
 
उन्होंने कहा, ‘हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित किया कि वह विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेलने में पूरी तरह सक्षम हैं, इसमें कोई शक नहीं कि अब वह ऐसा कर सकते हैं।’’
 
भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा भी इस बातचीत का हिस्सा थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत करने के लिए कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का समर्थन किया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे देवदत्त पडिक्कल पसंद है। वह भविष्य है, लेकिन आपके पास पृथ्वी साव भी है। टीम में किसी मौका देना है यह सब उन लोगों पर निर्भर करता है जो उस विशेष क्षण में टीम चला रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं पडिक्कल को टीम (अंतिम 11) में रखता, वह खास बल्लेबाज है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड की 'B' टीम के सामने 141 पर सिमटा पाक, 9 विकेट से हार पर बरसे पूर्व पाक क्रिकेटर