अहमदाबाद में ही सूर्यकुमार यादव ने किया था शानदार डेब्यू अब रैंकिंग में करेंगे असंभव सा काम

Webdunia
बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (14:59 IST)
अहमदाबाद: भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 रेटिंग पर पहुंच गये हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने के करीब हैं।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार टी20 बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं। उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ 910 रेटिंग हासिल कर ली है और सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान (915) को मात देने से सिर्फ पांच अंक पीछे हैं। मलान ने 2020 में केपटाउन में 915 अंकों की रेटिंग हासिल की थी।
 
इसी बीच, न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों ने टी20 सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार किया। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज आठ पायदान की छलांग लगाकर 19वें पायदान पर आ गये, जबकि उनकी टीम के साथी डैरिल मिचेल ने नौ पायदान के सुधार के साथ टी20 बल्लेबाजों की सूची में 29वां स्थान प्राप्त कर लिया।
 
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया है। सैंटनर टी20 गेंदबाजों की सूची में दो पायदान बढ़कर नौंवे स्थान पर आ गये जबकि हरफनमौलाओं की सूची में उन्होंने पांच पायदान की छलांग के साथ 23वां स्थान हासिल कर लिया है।
<

#TeamIndia vice-captain @surya_14kumar describes his excitement ahead of playing in front of a packed crowd in the #INDvNZ T20I decider at the iconic Narendra Modi Stadium  in Ahmedabad, where he made his international debut  pic.twitter.com/Nu2shQUIxG

— BCCI (@BCCI) January 31, 2023 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
जैसी भी पिच मिले उससे कोई शिकायत नहीं: सुर्यकुमार
 
भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने इकाना स्टेडियम की पिच विवाद को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि पिच ज्यादा मायने नहीं रखती और वे किसी भी तरह की सतह पर खेलने के लिए ‘तैयार’ है।
 
भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 रन के लक्ष्य को आखिरी ओवर में मुश्किल से हासिल करने के बाद लखनऊ की पिच को हैरान करने वाला बताया था। पिच के असामान्य व्यवहार के लिए क्यूरेटर को दोषी ठहराया गया और उसे बर्खास्त कर दिया गया।
 
सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘ हमने (हार्दिक और मैंने) बाद में इस बारे में बात की, और यह तय किया कि भविष्य में हमें जो भी (पिच) मिलेगी, हम उसकी शिकायत नहीं करेंगे। यह पूरी तरह ठीक है।’’
 
इस आतिशी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस मिट्टी (पिच) पर खेलते हैं। ये चीजें आपके नियंत्रण में नहीं है। हमने वही किया जो हमारे नियंत्रण में था, हमें उसके अनुकूल ढलना था और उन परिस्थितियों के  साथ आगे बढ़ना था। लेकिन यह रोमांचक मैच था।’’
 
सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘कोई भी मैच हो, एकदिवसीय या टी20 अंतरराष्ट्रीय, कम स्कोर वाला हो या अधिक स्कोर वाला अगर मैच प्रतिस्पर्धी होता है तो मुझे नहीं लगता है कि विकेट (पिच) मायने रखता है। आप मैदान में जाते है तो आपके पास चुनौती होती है, आप उसे स्वीकार करते है और आगे बढ़ते है।’’
 
पिछले कुछ समय से शानदार लय में चल रहे सूर्यकुमार ने अपनी सफलता का श्रेय घरेलू क्रिकेट के अनुभव  को दिया।मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले मैंने काफी घरेलू क्रिकेट खेली है, जिससे मुझे काफी मदद मिली है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आपको खुद से काफी मेहनत करनी होती है और अलग-अलग चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेलते हुए की गयी मेहनत को मैंने आगे बढ़ाया। मैंने टीम में इतने सारे अनुभवी खिलाड़ियों को देखकर, उनसे बात कर काफी कुछ सीखा है। ’’
 
सूर्यकुमार नौ फरवरी से नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली बहुप्रतीक्षित श्रृंखला में टेस्ट पदार्पण कर सकते है। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है, हर कोई टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है। आप अपना क्रिकेट घरेलू स्तर पर शुरू करते हैं तो सिर्फ लाल गेंद से खेलते हैं, और मैंने मुंबई के लिए खेला है।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

विशाखापट्टनम में बैडमिंटन अकादमी स्थापित करेगी पीवी सिंधु

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमक बिखेरने उतरेंगे भारत के दूसरी श्रेणी के स्टार

Thala for a reason, डोनाल्ड ट्रम्प की जीत में धोनी का योगदान? तस्वीर हुई वायरल

रातोरात खराब टीम नहीं बन जाती, न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

श्रेयस अय्यर ने रणजी में मचाया कोहराम, IPL Mega Auction में यह टीम लगा सकती है बड़ी बोली

अगला लेख
More