शून्य कुमार यादव, वनडे सीरीज में 3 बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

Webdunia
बुधवार, 22 मार्च 2023 (22:37 IST)
टी-20 प्रारूप में नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए यह वनडे सीरीज किसी दुवास्वपन से कम नहीं रही। सूर्यकुमार यादव तीसरे वनडे में भी पहली गेंद पर आउट होकर पवैलियन लौट गए। इस पूरी सीरीज में वह एक भी बार अपना खाता नहीं खोल पाए। यही नहीं तीनों बार वह पहली गेंद पर ही आउट हुए।

वनडे सीरीज में 2 बार पगबाधा आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव ने आज अपने गेंद और विकेट के बीच अपना पैड नहीं आने दिया और एश्टन एगर की गेंद पर पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।वह 3 वनडे मैचों की सीरीज में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पहले वह मिचेल स्टार्क की स्विंग नहीं खेल पाए थे तो आज वह एश्टन एगर की स्पिन नहीं खेल पाए। विराट कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव को पहली ही गेंद पर एश्टन एगर की गेंद को कट करने के प्रयास में अपनी गिल्लियां गंवानी पड़ी।

इससे पहले चोटिल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जगह पर खेलने वाले सूर्यकुमार यादव दोनों ही मौकों पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने उनको अंदर आती हुई गेंद पर पगबाधा आउट किया।  मिचेल स्टार्क ने उनके टी-20 के खेल को परख कर गेंद घुटने की ओर डाली और सूर्यकुमार का झुकाव दोनों बार ड्राइव मारने पर रहा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर यह भारतीय बल्लेबाजों की समस्या नई नहीं है लेकिन सूर्यकुमार के लिए इस प्रारुप और इस तरह के गेंदबाज पर आगे खासी दिक्कतें आनी वाली है।अब तो वनडे में उनकी जगह पर भी सवाल उठने लग गया है आज के अनचाहे रिकॉर्ड के बाद सोशल मीडिया पर उनको बहुत ट्रोल किया गया।

सूर्यकुमार का तीन मैचों में शून्य पर आउट होना चिंता का विषय नहीं : रोहित

टी20 प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैचों में पहली गेंद पर आउट हो गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिए कि टीम प्रबंधन एकदिवसीय श्रृंखला में उनकी असफलता पर बहुत अधिक गौर नहीं कर रहा है।सूर्यकुमार को पहले दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पगबाधा आउट किया। उन्हें बुधवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच के लिए अंतिम एकादश में जगह दी गई लेकिन इस बार वह बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर की गेंद पर आउट हो गए।

रोहित ने तीसरे मैच में भारत की 21 रन से हार के बाद कहा,‘‘उसने (सूर्यकुमार) श्रृंखला में केवल तीन गेंदें खेली। मैं नहीं जानता कि आप इसको कितनी गंभीरता से ले रहे हो। उसने तीन अच्छी गेंदों का सामना किया।’’
उन्होंने कहा,‘‘ (बुधवार को) मुझे नहीं लगता कि वह बहुत अच्छी गेंद थी। उसने गलत शॉट का चयन किया था। उसे उस गेंद को आगे बढ़कर खेलना चाहिए था। वह इस बारे में बेहतर जानता है।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

अगला लेख
More