नई दिल्ली। गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल-9 के मुकाबले में 1 रन की रोमांचक जीत के बाद कहा कि टीम ने दबाव के क्षणों में खुद पर शानदार नियंत्रण रखा और यादगार जीत अपने नाम की।
मेहमान कप्तान ने कहा कि क्रिस मॉरिस ने वाकई लाजवाब बल्लेबाजी की। जिस प्रकार से वे बल्लेबाजी कर रहे थे उससे हम दबाव में आ गए थे। हमें लगने लगा था कि हम यह मुकाबला 15वें ओवर तक ही हार जाएंगे लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए टीम को यादगार और रोमांचक जीत दिला दी।
उन्होंने कहा कि प्रवीण कुमार, ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी की। मैदान पर ओस थी और गेंद पर आसानी से पकड़ नहीं बन रही थी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अंत तक संघर्ष किया जिसका परिणाम सुखद रहा।
उन्होंने कहा कि फाकनर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए ऋषभ पंत का विकेट लिया, जो हमारे लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। हमने शानदार वापसी की और बेहद नजदीकी मुकाबले को अपने नाम किया। गेंदबाजों के इस प्रदर्शन का श्रेय गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक को भी जाता है जिन्होंने गेंदबाजों के साथ कड़ी मेहनत की।
रैना ने कहा कि यह जीत निश्चित रूप से हमारा आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही और हमारा लक्ष्य आगे के मैचों में भी जीत की इस लय को बरकरार रखना है। (वार्ता)