ऋषभ पंत गेंदबाजों के जाल में फंस रहे हैं, गावस्कर ने सुनाई खरी खरी

Webdunia
शनिवार, 18 जून 2022 (17:16 IST)
राजकोट:ऋषभ पंत के शॉट्स के चयन पर सवाल उठाते हुए महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला में बार बार आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर उनका आउट होना अच्छा संकेत नहीं है।अब तक 47 टी20 मैचों में 740 रन बनाने वाले पंत आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाते आये है।

गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स पर कमेंट्री के दौरान कहा ,‘‘उसने सीखा नहीं है । पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से उसने सबक नहीं लिया है।’’उन्होंने कहा ,‘‘वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार इस जाल में फंस रहा है । उसे इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने उसके खिलाफ खास रणनीति बनाई है। आफ स्टम्प से बाहर गेंद डालो और उसका विकेट लो।’’पंत ने अब तक श्रृंखला में 29, 5 , 6 और 17 रन बनाये हैं।इस कारण 4 मैचों में 14 की औसत और 105 की स्ट्राइक रेट के साथ वह 57 रन बना पाए हैं।

गावस्कर ने कहा ,‘‘ इस साल टी20 मैचों में वह दस बार ऐसे ही आउट हुआ है । अगर वह गेंद से छेड़खानी नहीं करता तो उनमें से कुछ वाइड होती । गेंद काफी बाहर होने से उसे अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के कप्तान का एक श्रृंखला में लगातार एक तरीके से ही आउट होना अच्छा संकेत नहीं है।’’

भविष्य में बोर्ड के पास पंत के अलावा है कई विकल्प

बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो अगर इस सीरीज में पंत फॉर्म में नहीँ आए तो आने वाले समय में उनकी जगह खतरे में पड़ जाएगी। टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी पंत के अलावा दो विकेटकीपरों ईशान किशन और दिनेश कार्तिक के साथ खेल रही है।

इन दोनों में से कोई भी टी-20 विश्वकप में विकेटकीपर की भूमिका निभा सकता है। इसके अलावा केएल राहुल भी तब तक चोट से उबर कर टीम के साथ यात्रा कर सकेंगे। टीम ने हाल ही में संजू सैमसन को आयरलैंड के खिलाफ मौका दिया है। हालांकि वह अंतिम विकल्प है लेकिन इन सब बातों से यह सब साफ है कि पंत को जल्द टी-20 में बड़ी पारी खेलनी होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

अगला लेख
More