Sunil Gavaskar on KL Rahul Century vs SA : लोकेश राहुल ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हालात में शतक जड़ा जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को पहली पारी में 245 रन बनाए।
राहुल ने दिन की शुरुआत नाबाद 70 रन से करते हुए 137 गेंद में 101 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के मारे तथा अपने करियर का आठवां टेस्ट शतक जड़ा। वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। अगर मुश्किल हालात पर गौर करें तो SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में किसी भारतीय बल्लेबाज की यह सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।
किसी अन्य देश का कोई बल्लेबाज सुपर स्पोर्ट पार्क पर दो टेस्ट शतक नहीं लगा पाया है और अब यह विशिष्ट रिकॉर्ड राहुल के नाम है।
राहुल की यह पारी इसलिए भी काबिले तारीफ है क्योंकि इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था।
राहुल ने सुबह के सत्र में कुछ आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने Kagiso Rabada (59 रन पर पांच विकेट) पर चौका जड़ने के बाद इस तेज गेंदबाज पर स्क्वायर लेग पर छक्के के साथ 90 रन के स्कोर को पार किया।
राहुल ने गेराल्ड कोएट्जी (74 रन पर एक विकेट) पर अपने चौथे छक्के के साथ शतक पूरा किया। उन्होंने सिराज (22 गेंद में पांच रन) के साथ नौवें विकेट के लिए 47 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
कोएट्जी ने सिराज को विकेटकीपर काइल वेरिने के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।
राहुल भी शतक पूरा करने के तुरंत बाद नांद्रे बर्गर (50 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए जिससे भारतीय पारी का अंत हुआ।
दक्षिण अफ्रीका में, केएल ने छह टेस्ट खेले हैं, जिसमें 11 पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 32.45 की औसत से 357 रन बनाए हैं
सुनील गावस्कर ने तारीफों के बांधे पूल
Sunil Gavaskar ने KL Rahul के शतक पर बात करते हुए Star Sports पर कहा की " मैं 50 साल से क्रिकेट देख रहा हूं, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि राहुल का यह शतक भारतीय टेस्ट इतिहास में शीर्ष 10 में है".
KL Rahul सेंचुरियन में दो शतक बनाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं. 2021 में उनकी 123 रन की पारी इस स्थल पर उनका पहला शतक है.
South Africa में किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा कम से कम दो शतक लगाने के मामले में केएल पाकिस्तान के अज़हर महमूद, श्रीलंका के थिलन समरवीरा और भारत के विराट कोहली के साथ शामिल हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर पांच शतक के साथ टॉप पर हैं. दक्षिण अफ्रीका में, केएल ने छह टेस्ट खेले हैं, जिसमें 11 पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 32.45 की औसत से 357 रन बनाए हैं.