IPL 2023 में रहाणे के आक्रामक अवतार नहीं, इस कारण मिली WTC Final में जगह, गावस्कर ने दिया बयान

Webdunia
बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (14:13 IST)
मुंबई:पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन ने उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिये टेस्ट टीम में जगह दिलाई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें रहाणे का नाम शामिल किया गया। रहाणे पिछले 15 महीने से भारतीय टीम से बाहर हैं, जबकि उन्होंने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2022 में खेला था। मुंबई का यह बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में रहा है, हालांकि गावस्कर का कहना है कि रहाणे को आईपीएल नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट के आधार पर टेस्ट टीम में जगह दी गयी है।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम पर मंगलवार को कहा, "भारतीय टीम के लिये केवल इसी बदलाव की जरूरत थी। उन्हें श्रेयस अय्यर के प्रतिस्थापन की आवश्यकता थी। अजिंक्य रहाणे खुद को डब्ल्यूटीसी टीम में अपने मौजूदा आईपीएल फॉर्म के कारण नहीं पाते हैं, वह रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छी फॉर्म में थे। उन्होंने घरेलू सीजन में मुंबई के लिये बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। अब सवाल यह है कि अंतिम एकादश में कौन खेलेगा? चाहे वह विकेटकीपर केएस भरत हों या केएल राहुल, हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा।"

उल्लेखनीय है कि रहाणे के टेस्ट टीम से बाहर जाने के बाद बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर पर भरोसा जताया था, हालांकि वह कमर की सर्जरी करवाने के कारण कम से कम छह महीने के लिये क्रिकेट से दूर हो गये हैं। दिसंबर 2022 में हुई सड़क दुर्घटना के बाद उपचार से गुजर रहे होनहार विकेटकीपर ऋषभ पंत भी डब्ल्यूटीसी फाइनल की स्क्वाड में जगह नहीं बना पाये। चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर श्रीकर भरत को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये चुना है, हालांकि गावस्कर शीर्ष मुकाबले में केएल राहुल को विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं।

गावस्कर ने भारतीय टीम संयोजन पर कहा, "रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग करनी चाहिये। चेतेश्वर पुजारा तीन पर, विराट कोहली चार पर, अजिंक्य रहाणे पांच पर, केएल राहुल छह पर, जो विकेटकीपिंग भी करेंगे। फिर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन होंगे, उसके बाद जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे।"भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी माना कि विदेशी परिस्थितियों में रहाणे का पिछला प्रदर्शन उनके लिये अच्छा साबित होगा।

इरफान पठान ने कहा, "अगर श्रेयस अय्यर फिट होते तो रहाणे को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह नहीं मिलती। जहां तक ​​मौजूदा फॉर्म की बात है तो वह शानदार लय में दिख रहे हैं। वह अब जिस प्रारूप (आईपीएल) में खेल रहे हैं वह पूरी तरह से अलग है लेकिन विदेशी पिचों पर रहाणे का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है और यह उनके पक्ष में गया है।"

मिथाली ने रहाणे को बताया 'ब्रांड न्यू'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान मिथाली राज का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने टी20 प्रारूप के लिये अपने खेल में बदलाव किया है और यह उनका 'ब्रांड न्यू' रूप है।मिथाली ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम पर कहा, “ रहाणे ने अपने खेल को नया रूप दिया है। वह टी20 प्रारूप में ढलना चाहते थे इसलिये उन्होंने अपने खेल में बदलाव किया है। उनके शॉट नहीं बदले हैं, लेकिन रवैये में काफी बदलाव आया है। यह ब्रांड न्यू रहाणे लगते हैं। ”

इसी साल सुपर किंग्स से 50 लाख रुपये में जुड़े रहाणे ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 29 गेंद पर 71 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे। रहाणे इस आईपीएल सीज़न में शानदार फॉर्म में नज़र आये हैं और वह अब तक पांच पारियों में 199.04 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 209 रन बना चुके हैं।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगले महीने इन दो मैदानों पर इंग्लैंड खेलेगी पाकिस्तान से 3 टेस्ट मैच

अगला लेख
More